
गांधीनगर। CM भूपेंद्र पटेल ने 13 सितंबर 2025 को सुशासन के 4 वर्ष पूरे किये। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी की प्रेरणा से गुजरात की विकास यात्रा को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया। प्रधानमंत्री के विकसित भारत@2047 के संकल्प को साकार करने के लिए मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने मार्च 2024 में दो नई योजनाएँ शुरू कीं— नमो लक्ष्मी योजना और नमो सरस्वती विज्ञान साधना योजना।
इस योजना का उद्देश्य है कि राज्य की बेटियाँ आर्थिक कठिनाइयों के कारण पढ़ाई न छोड़ें।
अब तक 10.49 लाख से अधिक छात्राओं को ₹1000 करोड़ से अधिक की आर्थिक सहायता दी जा चुकी है।
यह भी पढ़ें
CM भूपेंद्र पटेल के 4 साल: सेवा, सुशासन और औद्योगिक विकास से गुजरात बना ग्रोथ इंजन
इस योजना का उद्देश्य है कि अधिक से अधिक विद्यार्थी विज्ञान संकाय चुनें और भविष्य की तकनीकी ज़रूरतों को पूरा कर सकें।
अब तक 1.50 लाख से अधिक विद्यार्थियों को ₹161 करोड़ से अधिक की आर्थिक सहायता दी जा चुकी है।
गुजरात आज सेमीकंडक्टर, हरित ऊर्जा और डिजिटल साइंस जैसे क्षेत्रों में तेजी से आगे बढ़ रहा है। आने वाले समय में इन क्षेत्रों में तकनीकी कार्यबल की भारी मांग होगी।
यह भी पढ़ें
छात्रा को स्टेज पर माइक दिलाकर सीएम भूपेंद्र पटेल ने सुनी उसकी बातें
Other Indian State News (अन्य राज्य समाचार) - Read Latest State Hindi News (अन्य राज्य की खबरें), Regional News, Local News headlines in Hindi from all over the India.