कर्नाटक: फीस के लिए कॉलेज चेयरमैन ने हद की पार, छानी छात्रा की माँ का मंगलसूत्र

Published : Sep 10, 2025, 10:57 AM IST
कर्नाटक: फीस के लिए कॉलेज चेयरमैन ने हद की पार, छानी छात्रा की माँ का मंगलसूत्र

सार

Nursing College Fee Dispute: 10000 हजार रुपये देकर कॉलेज में दाखिला लेने वाली कावेरी को सरकारी कॉलेज में दाखिला मिल गया। इसके बाद जब उसने टीसी मांगी तो कॉलेज चेयरमैन ने 10000 हजार रुपये और मांगे।

बेंगलुरु: फीस की बकाया राशि मांगते हुए एक कॉलेज चेयरमैन ने छात्रा की माँ के साथ बदसलूकी की। उसने नर्सिंग छात्रा की माँ का मंगलसूत्र छीन लिया। इसके बाद नर्सिंग छात्रा के माता-पिता ने पुलिस से संपर्क किया। यह घटना कर्नाटक के कोप्पल जिले में हुई। कर्नाटक के शिक्षा जगत को शर्मसार करने वाली यह घटना कोप्पल जिले के गंगावती में हुई। गंगावती के बीबीसी नर्सिंग कॉलेज में पहले साल की बीएससी नर्सिंग की छात्रा कावेरी की माँ का मंगलसूत्र कॉलेज चेयरमैन ने छीन लिया। 10 हजार रुपये देकर कॉलेज में दाखिला लेते समय छात्रा और उसके माता-पिता ने बाकी के 10 हजार रुपये बाद में देने का वादा किया था। 

इस बीच कावेरी को सरकारी नर्सिंग कॉलेज में दाखिला मिल गया। जब उसने दाखिले के लिए टीसी मांगी तो कॉलेज प्रशासन ने 10 हजार रुपये देने पर ही टीसी देने की बात कही। जब कावेरी के माता-पिता ने कहा कि उनके पास पैसे नहीं हैं और टीसी दे दी जाए, तब कॉलेज के मालिक और चेयरमैन डॉक्टर सी बी चिन्नीवाला ने कावेरी की माँ का मंगलसूत्र छीन लिया। कावेरी और उसके माता-पिता का आरोप है कि डॉक्टर सी बी चिन्नीवाला ने कहा कि पैसे देने पर ही मंगलसूत्र वापस मिलेगा।

बीबीसी नर्सिंग कॉलेज चेयरमैन की इस हरकत के खिलाफ काफी विरोध हो रहा है। लोग डॉक्टर सी.बी चिन्नीवाला के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। कावेरी के माता-पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि कॉलेज टीसी नहीं दे रहा है और उनका मंगलसूत्र छीन लिया गया है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Birch Goa Fire: अरपोरा नाइटक्लब में भयानक आग, 23 लोगों की मौत-आखिर हुआ क्या था?
कौन हैं बंगाल में बाबरी मस्जिद बनाने वाले विधायक हुमायूं, विवादों से पुराना नाता