केरला के त्रिशूर कांग्रेस दफ्तर में मंगलवार को महात्मा गांधी की शहादत दिवस पर पार्टी के नेताओं के दो गुट आपस में ही भिड़ गए। दोनों तरफ से लात-घूंसे चले। तोड़फोड़ के दौरान महात्मा गांधी की तस्वीर भी फेंक दी गई।
त्रिशूर। केरल के त्रिशूर जिले में महात्मा गांधी की पुण्य तिथि के अवसर पर कांग्रेस कार्यालय में जमकर हंगामा हुआ। यहां वडक्कनचेरी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कार्यालय में पार्टी नेताओं के बीच आपस में झड़प हो गई। पार्टी नेताओं के दो पक्षों के बीच जमकर लात-घूंसे चलने और कुर्सियां फेंकने के साथ ही महात्मा गांधी की फोटो और झूमर भी गिरा दिया गया।
कांग्रेस नेताओं और समर्थकों के बीच लात-घूंसे, कुर्सियां चलीं
केरल के त्रिशूर स्थित कांग्रेस कार्यालय में पार्टी नेता महात्मा गांधी की पुण्य तिथि मनाने के लिए जुटे थे। इस दौरान ब्लाक अध्यक्ष जयदीप और समर्थकों की विधानसभा अध्यक्ष बीजू इस्माइल और समर्थकों के बीच विवाद होने लगा। यह झगड़ा इतना बढ़ गया कि बापू की श्रद्धांजलि सभा का कार्यक्रम पार्टी नेताओं के लिए रण का मैदान बन गया। दोनों तरफ से जमकर लात-घूंसे और कुर्सियां चलीं।
बापू की तस्वीर और झूमर भी तोड़कर फेंके
कांग्रेस नेताओं और समर्थकों ने पार्टी कार्यालय में जमकर तोड़फोड़ कर सारा सामान फेंक डाला। और तो और कांग्रेसियों ने महात्मा गांधी की तस्वरी भी दीवार से निकालकर जमीन पर फेंक दी। उन्हें यह भी होश नहीं रहा कि राष्ट्रपिता की पुण्य तिथि मनाने के लिए ही वे एकत्र हुए थे। कार्यालय में झूमर औऱ अन्य तमाम सामान तोड़ डाले। जमीन पर सारा सामान बिखरा पड़ा था।
इस बात पर हुई झड़प
गांधी जी की पुण्य तिथि के लिए त्रिशूर के वडक्कनचेरी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कार्यालय में एकत्र कांग्रेसियों के बीच हंगामे और संघर्ष की वजह बेहद मामूली थी। कार्यक्रम में शामिल एक गुट ने पहले गांधी स्मृति समारोह शुरू करने की मांग की तो दूसरे गुट ने पहले पुण्यतिथि मनाने की बात कही। इस बात को लेकर दोनों के बीच गरमागरमी शुरू हो गई और बात बढ़ गई।