केरल में दलित महिला के साथ पुलिस का अमानवीय बर्ताव, कहा- पानी चाहिए तो वॉशरूम से पी लो

Published : May 19, 2025, 03:08 PM IST
Dalit Woman Kerala Police Brutality

सार

Dalit Woman Police Harassment: केरल में एक दलित महिला के साथ पुलिस द्वारा कथित दुर्व्यवहार का मामला सामने आया है। महिला का आरोप है कि उसे चोरी के झूठे आरोप में घंटों थाने में रखा गया और पानी तक नहीं दिया गया। जानिए पूरा मामला।

Dalit Woman Police Brutality: केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम में एक दलित घरेलू महिला कर्मचारी के साथ कथित पुलिस प्रताड़ना का मामला सामने आने के बाद प्रदेशभर में आक्रोश फैल गया है। पीड़िता बिंदु ने दावा किया है कि उसे चोरी के एक झूठे आरोप में घंटों थाने में बिठाए रखा गया, पानी तक नहीं दिया गया और जबरन कबूलनामे के लिए मानसिक दबाव बनाया गया। यही नहीं, जब वह न्याय की उम्मीद लेकर मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) पहुंचीं, तो वहां भी उसे अपमान और उपेक्षा का सामना करना पड़ा।

कौन है पीड़ता बिंदु, क्या है पूरा मामला

पीड़िता बिंदु, जो पनवूर की रहने वाली हैं और घरेलू कामकाज कर परिवार चलाती हैं, ने बताया कि 23 अप्रैल को उन्हें पेरूर्काडा पुलिस स्टेशन में बुलाया गया था। उस घर के मालिक ने चोरी का आरोप लगाया था, जहां वह काम करती थीं। बिंदु का कहना है कि उन्हें करीब 20 घंटे थाने में बैठाए रखा गया, न पानी दिया गया, न परिवार से संपर्क करने दिया गया, उल्टा पुलिस ने उनकी बेटियों को जेल भेजने की धमकी दी।

चोरी हुआ गहना उसी घर में मिल गया फिर भी नहीं हटाई FIR

अगले दिन सामने आया कि चोरी हुआ गहना उसी घर में मिल गया था, जिसने बिंदु पर आरोप लगाया था। लेकिन इसके बावजूद पुलिस ने न तो तुरंत एफआईआर हटाई और न ही उन्हें जानकारी दी। उल्टा, थाने से छोड़ते समय बिंदु को धमकाया गया कि वह दोबारा अंबालामुक्कु या कोवडियार जैसे इलाकों में नजर न आएं। थाने से बाहर निकलने पर ही उनके पति ने बताया कि गहना घर में ही मिल चुका है।

थाने के अधिकारी ने कहा पीने का पानी चाहिए तो वॉशरूम से पी लो

बिंदु का आरोप है कि थाने में एक अधिकारी ने उनसे कहा कि पीने का पानी चाहिए तो वॉशरूम से पी लो। इस घटना के बाद विपक्ष के नेता वी. डी. सतीशन ने सरकार और गृह मंत्रालय पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पुलिस बल का राजनीतिक इस्तेमाल और लापरवाही ऐसी घटनाओं को बढ़ावा दे रही है। उन्होंने दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई और विभागीय जांच की मांग की है।

मुख्यमंत्री कार्यालय में शिकायत करने पर किया गया अनदेखा

बिंदु ने यह भी कहा कि जब वह शिकायत लेकर मुख्यमंत्री कार्यालय गईं, तो वहां भी उन्हें अनदेखा किया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री के राजनीतिक सचिव पी. सासी ने शिकायत पढ़े बिना ही किनारे रख दी और कहा कि अगर कुछ कहना है तो कोर्ट में कहो। हालांकि सासी ने मीडिया से कहा कि शिकायत मिलने के बाद उन्होंने जांच के निर्देश दिए और संबंधित पुलिस अधिकारी के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई भी शुरू हो चुकी है।

जिन पुलिसकर्मियों ने अपशब्द कहे और पीने के पानी से भी वंचित रखा उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग

बिंदु का कहना है कि वह कार्रवाई का स्वागत करती हैं, लेकिन जिन पुलिसकर्मियों ने उन्हें अपशब्द कहे और पीने के पानी से भी वंचित रखा, उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। साथ ही, उन्होंने उस महिला पर भी केस दर्ज करने की मांग की है, जिसने झूठा आरोप लगाया था। इस पूरे मामले ने अब जातीय भेदभाव, मानवाधिकार और प्रशासनिक जवाबदेही जैसे गंभीर मुद्दों को सामने ला दिया है। दलित संगठनों और मानवाधिकार कार्यकर्ताओं ने इस घटना को सामाजिक न्याय के खिलाफ बताया है और पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग की है।

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...
Read more Articles on

Recommended Stories

मानवता का ये Video होश उड़ा देगा, 7 फीट के सांप को मुंह से सांस देकर किया जिंदा
Positive Story: हर जनवरी महीने की पूरी कमाई दान कर देता है ये चायवाला-आखिर क्यों और किसे?