अमृतपाल सिंह को लेकर पढ़ें 10 लेटेस्ट अपडेट: उत्तराखंड के रास्ते विदेश भागने की फिराक में, मददगारों की तलाश तेज

Published : Mar 25, 2023, 01:38 PM ISTUpdated : Mar 25, 2023, 01:57 PM IST
Dehradun news uttarakhand police on high alert

सार

खालिस्तान समर्थक 'वारिस पंजाब दे' प्रमुख अमृतपाल सिंह अपने ​साथियों के साथ उत्तराखंड आ सकता है। पंजाब पुलिस ने शुक्रवार को उत्तराखंड पुलिस को अधिकृत रूप से यह जानकारी दी। महिला समेत कई लोग भगोड़े अमृतपाल की भागने में मदद कर रहे हैं।

देहरादून। खालिस्तान समर्थक 'वारिस पंजाब दे' प्रमुख अमृतपाल सिंह अपने ​साथियों के साथ उत्तराखंड आ सकता है। पंजाब पुलिस ने शुक्रवार को उत्तराखंड पुलिस को अधिकृत रूप से यह जानकारी दी। बताया जा रहा है कि महिला समेत कई लोग भगोड़े अमृतपाल की भागने में मदद कर रहे हैं। यूपी और हिमाचल प्रदेश की सीमाओ से होते हुए अमृतपाल उत्तराखंड आ सकता है। उसके नेपाल बॉर्डर से विदेश भागने की संभावना भी जताई जा रही है। बहरहाल, उत्तराखंड पुलिस 24 घंटे हाई अलर्ट पर है।

1. नेपाल बॉर्डर पर एक्शन प्लान

पुलिस ने उत्तराखंड नेपाल बॉर्डर पर एक्शन प्लान बनाया हुआ है। अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती कर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस एक महिला समेत तीन लोगों से पूछताछ कर रही है। यह लोग अमृतपाल की फेसबुक आईडी को लाइक करते थे। उनमें से एक का चालान भी किया गया है।

2. नेपाल सीमा तक चल रहा चेकिंग अभियान

पुलिस का कहना है कि संवदेनशील इलाकों के 7 थानों में 3 कम्पनी पीएसी लगाई गई है। रिजर्व पुलिस बल को भी चेकिंग के कार्य में लगाया गया है। चेकिंग अभियान खटीमा से लेकर नेपाल सीमा तक चल रहा है।

3. 20 लोगों ने दिया है माफीनामा

सितारगंज में सोशल मीडिया में अमृतपाल का मामला शेयर करने के मामले में 20 व्यक्तियों ने माफीनामा दिया है। उनमें से एक व्यक्ति का चालान भी किया गया है। पुलिस ने गांवों तक घेराबंदी कर रखी है।

4. चम्पावत सीमा पर अलर्ट

भगोड़े अमृतपाल सिंह के उत्तराखंड के रास्ते नेपाल भागने की आशंका को देखते हुए एजेंसियां भी अलर्ट पर हैं। नेपाल सीमा पर अमृतपाल के पोस्टर चस्पा किए गए हैं। हर आने जाने वालों की जांच हो रही है। एसएसबी ने भी चौकसी बढ़ा दी है। वाहनों और यात्रियों पर पैनी नजर रखी जा रही है।

5. इंटेलीजेंस भी अलर्ट मोड पर

उत्तराखंड का इंटेलीजेंस डिपार्टमेंट भी अलर्ट मोर पर है। चम्पावत जिले में खास चौकसी बरती जा रही है। पंचेश्वर से लेकर टनकपुर बनबसा तक सघन निगरानी रखी जा रही है। एसएसबी व पुलिस को भी चौकस किया गया है।

6. 90 किमी तक अमृतपाल की तस्वीरें चस्पा होंगी

चम्पावत जिले की नेपाल से 90 किमी की सीमा जुड़ी हुई है। सीमा पर सभी जगहों पर भगोड़े अमृतपाल की तस्वीरें चस्पा करने के लिए आला अफसरों ने कहा है। शुक्रवार को इस​ सिलसिले में बैठक भी हुई। सीमा पर आने जाने वालों लोगों की चेकिंग की जा रही है।

7. उत्तराखंड में तेज हुई तलाश

अमृतपाल की उत्तराखंड में तलाश तेज हो गई है। एसटीएफ को भी उसकी तलाश में लगाया गया है। पुलिस और खुफिया एजेंसिया पहले से ही एक्टिव मोड मे हैं। हरिद्वार, ऊधमसिंहनगर और देहरादून के प्रवेश और निकासी के रास्तों पर तलाशी अभियान तेज किया गया है।

8. सोशल मीडिया सेल भी 24 घंटे अलर्ट मोड पर

उत्तराखंड की हर जिले की सोशल मीडिया टीम भी 24 घंटे अलर्ट मोड पर है। निगरानी सेल भी मुस्तैद है। सोशल मीडिया प्लेटफार्म की हर हलचल पर निगरानी के लिए सेल को एक्टिव रखा गया है।

9. अमृतपाल की तलाश कर रही है एसटीएफ

एसटीएफ अमृतपाल की तलाश में लगी है। बॉर्डर पर स्थि​त चेक पोस्ट पर पुलिस​कर्मियों को भगोड़े अमृतपाल की तस्वीरें दी गई हैं। ताकि वह आने जाने वालों की ठीक से तस्दीक कर सकें। कुमाऊं, हरिद्वार और देहरादून में भी तलाशी अभियान तेज हो गया है।

10. हिमाचल प्रदेश और उत्तर प्रदेश की सीमा पर चेकिंग सख्त

अमृतपाल सिंह की तलाश के लिए उत्तराखंड पुलिस ने हिमाचल प्रदेश और उत्तर प्रदेश की सीमा पर चेकिंग अभियान चला रही है। यहां से गुजरने वाले हर वाहन की 24 घंटे चेकिंग की जा रही है। सभी सीमाओं पर अति​रिक्त सुरक्षा बलों को भी तैनात किया गया है। बताया जा रहा है कि पंजाब पुलिस ने उत्तराखंड की सीमा पर भी दस्तक दे दी है। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है। 100 से ज्यादा ऐसे लोग पुलिस के राडार पर हैं, जिन्होंने अमृतपाल की पोस्ट पर सोशल मीडिया पर लाइक और कमेंट किया है। रातभर नाकेबंदी कर सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

PREV

Other Indian State News (अन्य राज्य समाचार) - Read Latest State Hindi News (अन्य राज्य की खबरें), Regional News, Local News headlines in Hindi from all over the India.

Recommended Stories

'धुरंधर' से प्रेरित गैंगस्टर 20 साल बाद गिरफ्तार-नकली रहमान डकैत की असली कहानी सुन पुलिस भी चौंकी?
कौन हैं राहुल मामकूटथिल? MLA पर तीसरे रेप केस का सच क्या है?