दिल्ली की सड़कों पर दौड़ रही मौत, बिजली की चपेट में आने से UPSC एस्पिरेंट की मौत

दिल्ली में एक 26 साल के युवक की करंट लगने से मौत हो गई। स्वाति मालीवाल ने कहा- यह भी सवाल खड़े किए हैं।

 

दिल्ली। दिल्ली के पटेल नगर में 22 जुलाई को बिजली का झटका लगने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान 26 वर्षीय नीलेश राय के रूप में की गई है। वो साउथ पटेल नगर में रहता था और सिविल सेवा परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था। बता दें कि ये हादसा उस वक्त हुआ जब लड़का लाइब्रेरी से अपने पेइंग गेस्ट क्वार्टर जा रहा था। पुलिस को सोमवार दोपहर 2.43 बजे घटना की जानकारी मिली। वो एक लोहे के गेट से चिपका हुआ था। पास में पानी जमा था। पुलिस नीलेश को अस्पताल ले गई, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

मृतक के साथी ने TOI को बताया- “हमारे पीजी की ओर जाने वाली गली में पानी भर गया था। इससे बचने के लिए नीलेश ने गेट का सहारा लिया और पुल पर चढ़ने की कोशिश। इस दौरान वो हादसे का शिकार हो गया। गेट के जस्ट बगल में एक बिजली का खंभा मौजूद था, जिसमें करंट दौड़ गई और उसकी चपेट में वो आ गया। आसपास मौजूद लोगों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन उसके हाथ में बंधा धागा गेट में फंस गया था। इस वजह से उसे बचाया नहीं जा सका।”

Latest Videos

स्वाति मालीवाल ने दर्दनाक घटना पर दिया रिएक्शन

स्वाति मालीवाल ने कहा- "UPSC की तैयारी कर रहे एक छात्र की करंट लगने से मौत हो गई। ये कोई दुर्घटना नहीं, सरकारी सिस्टम की नाकामी द्वारा की गई हत्या है। आम नागरिकों की जान की कोई कीमत नहीं है ? उस बच्चे के मां-बाप को क्या जवाब मिलेगा? सड़क पर चलने से मौत हो गई, sorry? FIR दर्ज होनी चाहिए और सभी जिम्मेदार पर तुरंत कार्यवाही होनी चाहिए।

 

 

ये भी पढ़ें: Iphone-दोस्ती और नशे का इंजेक्शन, जयपुर के 19 वर्षीय लड़के की मर्डर मिस्ट्री

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा