अहमदाबाद एयरपोर्ट पर खिलौने वाले लंच बॉक्स में मिली एक करोड़ की नशीली दवाएं, कस्टम विभाग

Published : Jun 01, 2024, 02:19 PM IST
Saudi authorities seized large quantities of drugs

सार

लोकसभा चुनाव के बीच देश में नशे का कारोबार तेजी से फैल रहा है। अहमदाबाद एयरपोर्ट पर खिलौने वाले टिफिन बॉक्स में एक करोड़ का गांजा बरामद हुआ है। 

अहमदाबाद। लोकसभा चुनाव के बीच देश में नशे का कारोबार भी तेजी से फलफूल रहा है। अहमदाबाद पुलिस और कस्टम विभाग की कार्रवाई में एक करोड़ से अधिक का गांजा बरामद हुआ है। अहमदाबाद एयरपोर्ट पर कस्टम डिपार्टमेंट को खिलाने वाले टिफिन बॉक्स में एक करोड़ से अधिक का हाईब्रिड गांजा बरामद हुआ है। पुलिस ने मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। कुछ दिन पहले कांग्रेस नेता शशि थरूर के सहयोगी को भी एयरपोर्ट पर 500 ग्राम गोल्ड तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद से एयरपोर्ट पर कस्टम डिपार्टमेंट अलर्ट हो गया है। 

1 करोड़ 12 लाख का हाईब्रिड गांजा
एयरपोर्ट पर पकड़ा गया तस्कर अपने साथ एक करोड़ का गांजा लेकर आया था। पकड़ा गया शख्स अपने साथ हाईब्रिड गांजा छिपाकर आया था। यह सामान्य गांजा नहीं था बल्कि हाईब्रिड गांजा था। इसकी कुल कीमत कस्टम अधिकारियों ने 1 करोड़ 12 लाख रुपये आंकी है। अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने कस्टम विभाग के साथ मिलकर की कार्रवाई में कनाडा, अमेरिका और थाईलैंड से लाए गए हाईब्रिड गांजे को जब्त कर लिया है। आरोपी को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। आरोपी कब से गांजा तस्करी के धंधे में है और देश में कहां-कहां ये ड्रग्स सप्लाई करता है इस बारे में भी पूछताछ की जा रही है। 

खिलौने वाले टिफिन बॉक्स में छिपाकर लाया
कस्टम विभाग को सूचना मिल गई थी कि एक व्यक्ति ड्रग्स लेकर फ्लाइट से आ रहा है। अहमदाबाद एयरपोर्ट पर अधिकारी अलर्ट हो गए। एक संदिग्ध दिखा तो उसे रोककर तलाशी ली गई लेकिन कुछ नहीं मिला। इस दौरान उसके पास बैग में खिलौने वाला बच्चों का टिफिन दिखा तो शक गहराया। टिफिन को जब पूरी तरह से खोल कर देखा गया तो उसमें से एक करोड़ से अधिक का हाईब्रिड गांजा बरामद हुआ। 

PREV

Recommended Stories

कौन हैं गोवा के 'बर्च बाय रोमियो लेन' का मालिक, यह क्लब किस लिए फेमस
Goa Night Club : चश्मदीद ने बताया कैसे डांस फ्लोर पर बिछीं लाशें, सिर्फ चीख रहे थे लोग