गुजरात में एक परिवार के 4 लोगों ने किया सुसाइड, मौत के लिए स्कूटर से गए थे जामनगर

Published : Jul 12, 2024, 07:51 PM IST
dwarka shocking news

सार

गुजरात के द्वारका जिले के भाणवड के इलाके में एक परिवार के चार लोगों ने सामूहिक सुसाइड कर लिया। मृतकों को पहले डराया- धमकाया और मारपीट के बाद उनसे 20 लाख की डिमांड की। बस इसी से परेशान होकर उन्होंने यह कदम उठा लिया।

अहमदाबाद, गुजरात के द्वारका जिले से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, जहां भाणवड के धारागढ़ इलाके में एक परिवार के चार लोगों के शव उनके ही घर पड़े मिले। यानि चारों लोगों ने सामूहिक सुसाइड किया है। इस तरह से शव मिलने से आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया है। इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार भी किया है।

चारों शव के पास पड़ी मिलीं यह सीक्रेट चीजें

घटना की जानकारी मिलती ही मौके पर पुलिस पहुंची और जांच पड़ताल शुरू कर दी है। लेकिन पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस मामले में अभी तक परिवार की तरफ से किसी नो कोई मामला दर्ज नहीं कराया है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिए गए हैं। पुलिस ने बताया कि उनको खबर मिली थी कि धारागढ़ क्षेत्र में रेलवे फाटक के पास चार लोगों के जहर खाकर आत्महत्या कर ली है। मौके पर पहुंची पुलिस को शव के पास जहर की एक डिब्बी, प्लास्टिक का गिलास, कोल ड्रिंक की बोतल के साथ-साथ एक सुसाइड नोट बरामद किया है। साथ ही मृतकों के पास से तीन मोबाइल फोन भी मिले हैं।

पहले स्कूटर से गए जामनगर फिर वहां जाकर किया सुसाइड

पुलिस ने बताया कि शुरूआती जांच में सामने आया है कि चारों लोगों ने एक साथ जहरीली दवा पीकर जीवन लीला समाप्त की है। पुलिस ने सुसाइड कर मरने वाले चारों लोगों की पहचान 42 साल के अशोक धुमवा, 42 साल के लीलूबेन अशोक धुमवा, 20 साल के जिग्नेश अशोक धुमवा और 18 साल की किंजल धुमवा के रूप में की है। बाद में मृतक के भाई की शिकायत के बाद दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। भाई ने बताया कि उनको पहले डराया धमकाया और फिर 20 लाख रुपए की डिमांड की। जब उन्होंने पैसे देने से मना कर दिया तो उन्हें धमकी दी गई। इससे परेशान होकर परिवार से सभी चार सदस्य दो स्कूटर पर सवाल होकर जामनगर गए और भाणवड के धारागढ़ गांव में जाकर जहर खाकर आत्महत्या कर ली।

 

कोटा में ITI छात्र की आंखों में गोली मारी, दिल दहला देने वाली थी यह मौत

 

PREV

Other Indian State News (अन्य राज्य समाचार) - Read Latest State Hindi News (अन्य राज्य की खबरें), Regional News, Local News headlines in Hindi from all over the India.

Recommended Stories

'धुरंधर' से प्रेरित गैंगस्टर 20 साल बाद गिरफ्तार-नकली रहमान डकैत की असली कहानी सुन पुलिस भी चौंकी?
कौन हैं राहुल मामकूटथिल? MLA पर तीसरे रेप केस का सच क्या है?