विशाखापट्टनम के स्टील प्लांट में लगी भयानक आग, दमकल विभाग की सूझबूझ से बची कई जान

Published : May 23, 2025, 02:12 PM ISTUpdated : May 23, 2025, 03:06 PM IST
steel plant fire

सार

विशाखापट्टनम स्टील प्लांट में अचानक आग लग गई, जिसके बाद दमकल की गाड़ियों ने मौके पर पहुँचकर आग पर काबू पाया। नेल्लोर जिले में भी पहले ऐसी घटना हुई थी। इससे पहले 17 मई को नेल्लोर जिले के कोवुर में पेल्लाकुरु कॉलोनी की पहली गली में भीषण आग लगी थी।

विशाखापट्टनम (एएनआई): आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम स्टील प्लांट में शुक्रवार को आग लग गई। कई दमकल गाड़ियों को तुरंत घटनास्थल पर भेजा गया। स्टील प्लांट के पुलिस इंस्पेक्टर केशवराव के अनुसार, ऑपरेशन के बाद आग पर काबू पा लिया गया। 

इससे पहले 17 मई को नेल्लोर जिले के कोवुर में पेल्लाकुरु कॉलोनी की पहली गली में भीषण आग लग गई थी। अधिकारियों ने बताया कि आग एक कबाड़ फैक्ट्री में लगी थी। साइट पर लोहे के कबाड़, बेकार सामग्री और प्लास्टिक की मौजूदगी के कारण आग तेजी से फैल गई। आसपास के इलाके में घना धुआं भर गया, जिससे निवासियों में चिंता फैल गई। (एएनआई)
 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

प्याज-लहसुन ने करवा दिया 11 साल की शादी का The END, पढ़ें पूरी कहानी...
वायरल वीडियो का कमाल-मिल गया 15 साल से लापता 'लाल', पूर्व सैनिक की इमोशनल कहानी