ओडिशा में हादसा: यात्रियों से भरी बस ओवरब्रिज से गिरी, 5 की मौत, पश्चिम बंगाल जा रही थी

ओडिशा में सोमवार देर रात यात्रियों से भरी बस ओवरब्रिज से सड़क पर जा गिरी। बस में सवार 5 लोगों की जान चली गई है जबकि कई अन्य घायल हो गए हैं। 

भुवनेश्वर (ओडिशा)। ओडिशा में सोमवार रात बड़ा हादसा हो गया। यहां यात्रियों से भरी एक बस ओवरब्रिज से सड़क पर गिर गई। बस में सवार 5 लोगों की इस हादसे में मौत हो गई जबकि कई गंभीर रूप से घायल हैं।जाजपुर जिले में रात करीब 9 बजे के आसपास बस रसूलपुर में बाराबती चौक के ऊपर ओवरब्रिज से गुजर रही थी इस दौरान बस ने अपना नियंत्रण खो दिया और वह पुल के ऊपर से गिर गई। 

पश्चिम बंगाल जा रही थी बस
प्रदेश के नेशनल हाईवे पर सोमवार रात नेशनल हाईवे-16 पर दर्दनाक हादसा हो गया। यात्रियों  से भरी बस पुल से नीचे गिर गई। बस पश्चिम बंगाल के पूरब मेदिनीपुर जिले स्थित हल्दिया जा रही थी। बस में महिलाओं, पुरुषओं और बच्चों को मिलाकर कुल 55 लोग सवार थे। इतनी ऊपर से सीधे सड़क पर बस गिरने से कई लोग घायल भी हुए हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

Latest Videos

पढ़ें छत्तीसगढ़ में बस हादसा: कर्मचारियों से भरी बस खाई में गिरी, कम से कम 14 लोगों की मौत, एक दर्जन के आसपास घायल

गैस कटर की मदद से घायलों को बस से निकाला
हादसे की सूचना पर काफी संख्या में मौके पर भीड़ जमा हो गई। सूचना पर रसूलपुर और चंडीखोल फयर स्टेशन से दमकल कर्मी मौके के साथ जानकारी पर पुलिस भी पहुंच गई। गैस कटर से काटकर बस में फंसे हुए घायलों को किसी तरह से बाहर निकाला गया और स्थानीय लोगों की मदद से एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया। रेस्क्यू अभियान में 16 एंबुलेंस से लगातार घायलों को अस्पताल भेजवाया गया। क्रेन की मदद से बस को सीधी किया गया।

40 यात्रियों को अस्पताल में भर्ती कर 10 को हायर सेंटर भेजा
हादसे की जानकारी पर एसपी जाजपुर के साथ डॉक्टरों की टीम देर शाम तक मौके पर मौजूद रही। 40 घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया जबकि 10 की हालत गंभीर होने पर उनको हायर सेंटर एससीबी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने मृतकों के परिजनों को 3-3 लाख मुआवजा देने की घोषणा की है। घायलों के इलाज का खर्च सरकार देगी। 

Share this article
click me!

Latest Videos

SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
SDM थप्पड़ कांड और बवाल, फरार नरेश मीणा आ गए सामने, जानें क्या कहा । Naresh Meena । Deoli Uniara
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
डोनाल्ड ट्रंप की कैबिनेट में हो सकते हैं 3 NRI, एक भारतीय महिला को मिली बड़ी जिम्मेदारी