कर्नाटक में एक ही परिवार के चार सदस्यों की हत्या, हमलावरों ने सोते समय रेता गला

कर्नाटक के गदग शहर में एक ही परिवार के चार सदस्यों की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी है। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

 

गदग (कर्नाटक)। कर्नाटक के गदग शहर से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। गदग शहर में एक ही परिवार के चार सदस्यों की हत्या कर दी गई है। घटना में हमलावरों ने घर में घुसकर सोते समय ही परिवार के चार सदस्यों को मौत के घाट उतार दिया और फरार हो गए। घटाना स्थल पर पहुंची पुलिस को हत्या में प्रयुक्त चाकू भी मिला है। पुलिस मामले में और सबूत जुटा रही है। हत्या के कारण के एंगल को भी देखा जा रहा है। 

सोते समय काट दिया गला
गदग शहर के दशहरा गली में परिवार के चार सदस्यों चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी गई। मृतकों में कार्तिक बकाले (27), परसुरामा हादिमानी (55), उनकी पत्नी लक्ष्मी हादिमानी (45) और बेटी आकांक्षा हादिमानी (16) शामिल हैं। पीड़ितों पर तब हमला किया गया जब वे नींद में थे। गुरुवार रात हुए इस हमले से इलाके में दहशत का माहौल हो गया है। पुलिस मामले में सीसीटीवी कैमरों और आसपास लोगों से भी पूछताछ कर रही है।

Latest Videos

घर की पहली मंजिल पर सो रहा था परिवार
जांच में बताया गया कि घर की पहली मंजिल पर परिवार सो रहा था। बदमाशों ने हदीमानी परिवार और ग्राउंड फ्लोर पर सो रहे रिश्तेदार कार्तिक बकाले को भी निशाना बनाया। कार्तिक एक सगाई कार्यक्रम के लिए हदीमानी के घर एकत्र हुए थे। मौके से तीन चाकू घर के पीछे फेंके हुए पाए गए। वहीं नाली में सोने की चूड़ियां और दो जूते के साथ एक चाकू मिला है। जिससे पता चलता है कि शायद हत्या के दौरान संघर्ष भी किया गया। 

अपराधियों को परिवार से कोई कनेक्शन तो नहीं था या वे पहले से परिचित थे। इस एंगल को लेकर भी जांच की जा रही है। डॉग स्क्वायड औऱ फोरेंसिक टीम की भी मदद ली जा रही है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election Result: जीत के बाद एकनाथ शिंदे का आया पहला बयान
जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार
महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जीत के बाद BJP कार्यालय पहुंचे PM Modi । Maharashtra Election Result
महाराष्ट्र चुनाव 2024: महाविकास आघाडी की बुरी हार की 10 सबसे बड़ी वजह
Maharashtra Election Result से पहले ही लगा 'भावी मुख्यमंत्री' का पोस्टर, जानें किस नेता का है नाम