कर्नाटक में एक ही परिवार के चार सदस्यों की हत्या, हमलावरों ने सोते समय रेता गला

Published : Apr 19, 2024, 11:20 AM IST
murder 000.jpg

सार

कर्नाटक के गदग शहर में एक ही परिवार के चार सदस्यों की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी है। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।  

गदग (कर्नाटक)। कर्नाटक के गदग शहर से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। गदग शहर में एक ही परिवार के चार सदस्यों की हत्या कर दी गई है। घटना में हमलावरों ने घर में घुसकर सोते समय ही परिवार के चार सदस्यों को मौत के घाट उतार दिया और फरार हो गए। घटाना स्थल पर पहुंची पुलिस को हत्या में प्रयुक्त चाकू भी मिला है। पुलिस मामले में और सबूत जुटा रही है। हत्या के कारण के एंगल को भी देखा जा रहा है। 

सोते समय काट दिया गला
गदग शहर के दशहरा गली में परिवार के चार सदस्यों चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी गई। मृतकों में कार्तिक बकाले (27), परसुरामा हादिमानी (55), उनकी पत्नी लक्ष्मी हादिमानी (45) और बेटी आकांक्षा हादिमानी (16) शामिल हैं। पीड़ितों पर तब हमला किया गया जब वे नींद में थे। गुरुवार रात हुए इस हमले से इलाके में दहशत का माहौल हो गया है। पुलिस मामले में सीसीटीवी कैमरों और आसपास लोगों से भी पूछताछ कर रही है।

घर की पहली मंजिल पर सो रहा था परिवार
जांच में बताया गया कि घर की पहली मंजिल पर परिवार सो रहा था। बदमाशों ने हदीमानी परिवार और ग्राउंड फ्लोर पर सो रहे रिश्तेदार कार्तिक बकाले को भी निशाना बनाया। कार्तिक एक सगाई कार्यक्रम के लिए हदीमानी के घर एकत्र हुए थे। मौके से तीन चाकू घर के पीछे फेंके हुए पाए गए। वहीं नाली में सोने की चूड़ियां और दो जूते के साथ एक चाकू मिला है। जिससे पता चलता है कि शायद हत्या के दौरान संघर्ष भी किया गया। 

अपराधियों को परिवार से कोई कनेक्शन तो नहीं था या वे पहले से परिचित थे। इस एंगल को लेकर भी जांच की जा रही है। डॉग स्क्वायड औऱ फोरेंसिक टीम की भी मदद ली जा रही है। 

PREV

Other Indian State News (अन्य राज्य समाचार) - Read Latest State Hindi News (अन्य राज्य की खबरें), Regional News, Local News headlines in Hindi from all over the India.

Recommended Stories

'धुरंधर' से प्रेरित गैंगस्टर 20 साल बाद गिरफ्तार-नकली रहमान डकैत की असली कहानी सुन पुलिस भी चौंकी?
कौन हैं राहुल मामकूटथिल? MLA पर तीसरे रेप केस का सच क्या है?