
कोच्चि। जिले की कोचीन यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी (सीयूएसएटी) में आयोजित लाइव कांसर्ट 'डेथ कॉन्सर्ट' में तब्दील हो गया। यहां यूनिवर्सिटी के एक कार्यक्रम के भगदड़ मचने से चार छात्रों की जान चली गई। कोच्चि के कलामासेरी स्थित परिसर में एक तकनीकी उत्सव के दौरान यह हादसा हो गया। मौजमस्ती का माहौल अचानक मातम में बदल गय। लेकिन इस हादसे की वजह क्या है ये जानना भी जरूरी।
सिंगर निकिता गांधी का था कॉन्सर्ट
कोचीन विश्वविद्यालय में छात्र सिंगर निकिता गांधी के लाइव कॉन्सर्ट में शामिल होने के लिए जुटे थे। कॉन्सर्ट चल रहा और छात्र फुल इंजॉय कर रहे थे लेकिन इस बारिश होने लगी और थोड़ी सी लापरवाही से भगदड़ मच गई और जहां मधुर गीत बज रहे थे वहां पर चीख पुकार मच गई।
विश्वविद्यालय में मची भगदड़ का जिम्मेदार कौन
विश्वविद्यायल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सुबह से ही सभागार स्टूडेंट्स की भीड़ जमा हो रही थी। क्षमता से अधिक लोग यहां आ गए थे। गाना शुरू होने के बाद बारिश शुरू हो गई। ऐसे में परिसर में मौजूद लोग सभागार में पहुंच गए। इस दौरान एक छात्र मंच पर चढ़ गया। उसे देखकर कई छात्र मंच पर चढे और गिर गए जिसके बाद भगदड़ मच गई। घटना में 40 से ज्यादा लोग जख्मी हो गए जिन्हें कलामसेरी मेडिकल कॉलेज व कई अन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया। अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
एक ही गेट से एंट्री और एग्जिट भी घटना की वजह
कोच्चि नगर निगम पार्षद प्रमोद का कहना है कि ऐसे कॉन्सर्ट के लिए यूनिवर्सिटी प्रशासन को एंट्री और एग्जिट की अलग-अलग व्यवस्था करनी चाहिए थी। लेकिन ये यूनिवर्सिटी की लापरवाही है कि एक ही गेट से एंट्री और एग्जिट की व्यवस्था की गई थी। ऐसे में एक ही गेट से अंदर जाने की कोशिश में छात्र गिरे जिसके बाद भगदड़ मच गई।
Other Indian State News (अन्य राज्य समाचार) - Read Latest State Hindi News (अन्य राज्य की खबरें), Regional News, Local News headlines in Hindi from all over the India.