बेटे की सगाई से पहले दर्दनाक हादसा, पति-पत्नी और 2 बेटों की दर्दनाक मौत

Published : Nov 22, 2025, 09:41 AM IST
बेटे की सगाई से पहले दर्दनाक हादसा, पति-पत्नी और 2 बेटों की दर्दनाक मौत

सार

गोधरा में एक घर में आग लगने से ज्वेलर समेत एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत हो गई। आशंका है कि सभी की मौत दम घुटने से हुई। आग लगने की वजह अभी तक पता नहीं चल पाई है।

गांधीनगर: गुजरात के गोधरा में एक घर में आग लगने से एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में गोधरा के वर्धमान ज्वैलर्स के मालिक कमल दोशी (50), उनकी पत्नी देवल (45) और उनके बेटे देव (24) और राज (22) शामिल हैं। यह हादसा तब हुआ जब परिवार देव की सगाई के लिए वापी जाने की तैयारी कर रहा था। आग लगने की वजह अभी तक पता नहीं चल पाई है। माना जा रहा है कि जब घर में आग लगी, तब परिवार सो रहा था।

हादसे के वक्त घर की सभी खिड़कियां और दरवाजे बंद थे, जिससे पूरा घर धुएं से भर गया था। फायर ऑफिसर मुकेश अहिर ने बताया कि माना जा रहा है कि चारों की मौत दम घुटने से हुई है। घर से आग और धुआं उठता देख पड़ोसियों ने सबसे पहले बचाव का काम शुरू किया। उन्होंने धुआं बाहर निकालने के लिए घर की खिड़कियों के शीशे तोड़ दिए। इसी दौरान उन्हें घर के अंदर ऊपरी मंजिल के एक कमरे में चारों लोग बेहोशी की हालत में मिले। बाद में जांच करने पर चारों के मरने की पुष्टि हुई। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। आग लगने की वजह अभी साफ नहीं है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

मानवता का ये Video होश उड़ा देगा, 7 फीट के सांप को मुंह से सांस देकर किया जिंदा
Positive Story: हर जनवरी महीने की पूरी कमाई दान कर देता है ये चायवाला-आखिर क्यों और किसे?