Gujarat Bypolls 2024: गुजरात विधानसभा उप चुनाव-2024 में जीत कर आए पांच नवनिर्वाचित विधायकों का शपथ ग्रहण समारोह हुआ संपन्न

Published : Jun 11, 2024, 03:34 PM IST
Gujarat-bypolls-2024-oath-ceremony

सार

मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र पटेल सहित राज्य मंत्रिमंडल के सदस्यों की उपस्थिति में विधानसभा अध्यक्ष श्री शंकरभाई चौधरी ने गुजरात विधानसभा उप चुनाव-2024 में जीत कर आए पांच नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाई।

गांधीनगर 11 जूनः विधानसभा अध्यक्ष श्री शंकरभाई चौधरी ने मंगलवार को विधानसभा में गुजरात विधानसभा उप चुनाव-2024 में जीत कर आए पांच नवनिर्वाचित विधायकों को विधायक पद की शपथ दिलाई। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र पटेल सहित राज्य मंत्रिमंडल के सदस्यों ने नवनिर्वाचित विधायकों को बधाई दी।

विधानसभा अध्यक्ष के कार्यालय में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में 26-विजापुर विधानसभा बैठक से चुने गए विधायक डॉ. सी.जे. चावड़ा, 83-पोरबंदर विधानसभा बैठक से चुने गए विधायक श्री अर्जुनभाई मोढवाडिया, 85-माणावदर विधानसभा बैठक से चुने गए विधायक श्री अरविंदभाई लाडाणी, 108-खंभात विधानसभा बैठक से चुने गए विधायक श्री चिरागकुमार पटेल और 136-वाघोडिया विधानसभा बैठक से चुने गए श्री धर्मेंद्र सिंह वाघेला ने विधायक पद की शपथ ली।

PREV

Recommended Stories

कौन हैं गोवा के 'बर्च बाय रोमियो लेन' का मालिक, यह क्लब किस लिए फेमस
Goa Night Club : चश्मदीद ने बताया कैसे डांस फ्लोर पर बिछीं लाशें, सिर्फ चीख रहे थे लोग