ऑपरेशन सिंदूर की गूंज: देशभर में तिरंगा यात्रा का जश्न

Published : May 13, 2025, 09:05 PM IST
CM Bhupendra Patel flagged off Tiranga Yatra in Ahmedabad

सार

ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद देशभर में तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने अहमदाबाद में यात्रा को हरी झंडी दिखाई और सेना के पराक्रम को सराहा।

गांधीनगर, 13 मई : जम्मू-कश्मीर के पहलगांव में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले की घटना के बाद भारतीय सेना द्वारा ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के माध्यम से मां भारती और हमारे तिरंगे को गौरवान्वित करने का जश्न मनाने के लिए देशभर में 13 से 23 मई तक राष्ट्रव्यापी ‘तिरंगा यात्रा’ निकाली जा रही है।

मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र पटेल ने भारतीय सेना के इस पराक्रम के सम्मान में अहमदाबाद महानगर पालिका और विभिन्न संगठनों द्वारा मंगलवार को अहमदाबाद के वाड़ज इलाके में व्यास वाड़ी-भगवान परशुराम प्रतिमा के पास आयोजित भव्य ‘तिरंगा यात्रा’ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मुख्यमंत्री भारतीय तिरंगे के साथ इस तिरंगा पदयात्रा में शामिल हुए।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र पटेल ने कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ करोड़ों भारतवासियों की भावनाओं का प्रतिबिंब है। भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के माध्यम से आतंकवाद को मुंहतोड़ जवाब दिया है। यह आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई की एक शानदार सफलता है।

उन्होंने आगे कहा कि भारत ने पाकिस्तान प्रेरित आतंकियों और उनके आकाओं को उनकी ही जमीन पर धूल चटाकर पहलगाम के आतंकी हमले का बदला लिया है। इतना ही नहीं, पूरी दुनिया भारत की सेना और वायुसेना की क्षमता और बहादुरी से अचंभित है।

मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र पटेल ने कहा कि इन घटनाओं से राष्ट्रहित सर्वोपरि का भाव जग उठा है। इतना ही नहीं, हमारी सेना ने तिरंगे का गौरव और सम्मान बढ़ाया है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी हमेशा कहते हैं कि तिरंगा देश के लोगों को एकजुट करता है। यह ‘तिरंगा यात्रा’ भी हमें एकता के सूत्र में बांधे रखने और राष्ट्रहित प्रथम के भाव को बनाए रखने का बहुत ही महत्वपूर्ण अवसर है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह ‘तिरंगा यात्रा’ देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने के साथ ही हमारी सेना का मनोबल बढ़ाने वाली यात्रा है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने दुनिया को बता दिया है कि वह आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर किसी भी कीमत पर चलने के लिए प्रतिबद्ध है।

उन्होंने कहा कि हमारा तिरंगा हमेशा ऊंचा रहे और गर्व से लहराता रहे, इसके लिए सेना के जवान मातृभूमि की रक्षा के लिए मुस्तैदी से तैनात हैं। ऐसे में, उन्होंने इस तिरंगा यात्रा में शामिल होकर उनका मनोबल बढ़ाने के इस सफल आयाम की सराहना की।

यात्रा की शुरुआत भगवान परशुराम की प्रतिमा-व्यास वाड़ी से हुई, जो नेशनल हैंडलूम हाउस से राणीप मेट्रो स्टेशन होते हुए आरटीओ सर्कल से दाहिने होकर सुभाष चंद्र बोस सर्कल में समाप्त हुई।

‘तिरंगा यात्रा’ में राज्य मंत्री श्री जगदीश विश्वकर्मा, अहमदाबाद की महापौर श्रीमती प्रतिभा जैन, सांसद और स्थानीय विधायकों के अलावा मनपा आयुक्त श्री बंछानिधि पाणी, विभिन्न संस्थाओं के प्रमुख, कई संत-महंत और कार्यकर्ताओं सहित बड़ी संख्या में नागरिक शामिल हुए।

PREV

Recommended Stories

कौन हैं गोवा के 'बर्च बाय रोमियो लेन' का मालिक, यह क्लब किस लिए फेमस
Goa Night Club : चश्मदीद ने बताया कैसे डांस फ्लोर पर बिछीं लाशें, सिर्फ चीख रहे थे लोग