लोकसभा चुनाव की सबसे अच्छी तस्वीर, लाखों लोगों के लिए लेनी चाहिए इससे सीख

Published : May 07, 2024, 06:35 PM IST
gujarat news

सार

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में 11 राज्यों की 93 लोकसभा सीटों पर सुबह से वोटिंग हो रही है। लोकतंत्र के इस महापर्व में लोग घरों स निकलकर लंबी-लंबी कतारों में लग अपना वोट डाल रहे हैं।

अहमदाबाद. देश के 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 93 लोकसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है। युवा-बुजुर्ग और महिलाओं बड़े उत्साह के साथ लोकतंत्र के इस महापर्व में शामिल होकर अपना वोट डाल रहे हैं। मतदान जरूर करना चाहिए क्योंकि एक-एक वोट कीमती है, वोटर अपनी सबसे बड़ी ताकत से सरकार चुनते हैं। इसके बाद भी अगर कुछ लोग घर से नहीं निकले हे तों उन्हें यह तस्वीर देखना चाहिए, जो आपको पोलिंग बूथ पर लाने के लिए बेबस कर देगी। कैसे एक युवक के दोनों हाथ नहीं होने के बावजूद भी उसका हौसला कम नहीं हुआ। उसने अपने पैर से वोट डाला।

इस वोटर से देश के युवाओं को प्रेरणा लेनी चाहिए

दरअसल, यह शानदार तस्वीर गुजरात के नडियाद के एक पोलिंग बूथ की है। जहां अंकित सोनी नाम के एक दिव्यांग युवक ने अपने पास के मतदान केंद्र पर पहुंचकर अपने पैरों का इस्तेमाल करते हुए अपना वोट डाला है। अंकित ने बता दिया है कि वोट से बढ़कर कुछ नहीं है। देश के बाकी के हजारों युवाओं को उससे प्रेरणा लेनी चाहिए।

PREV

Recommended Stories

कौन हैं गोवा के 'बर्च बाय रोमियो लेन' का मालिक, यह क्लब किस लिए फेमस
Goa Night Club : चश्मदीद ने बताया कैसे डांस फ्लोर पर बिछीं लाशें, सिर्फ चीख रहे थे लोग