गृह मंत्री अमित शाह के संसदीय क्षेत्र में CM भूपेंद्र पटेल के करकमलों से 700 करोड़ रुपए से अधिक के विकास कार्यों का हुआ शिलान्यास व लोकार्पण

CM भूपेंद्र पटेल ने अहमदाबाद के साणंद व बावळा तथा विरमगाम तहसील के नळकाँठा क्षेत्र में 402 करोड़ रुपए की लागत वाले सिंचाई सुविधा कार्यों का और साणंद विधानसभा क्षेत्र के 300 करोड़ रुपए से अधिक की लागत वाले विकास कार्यों ई-शिलान्यास व लोकार्पण किया।

गांधीनगर 13 फरवरी : मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र पटेल ने केन्द्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह के गांधीनगर निर्वाचन क्षेत्र में मंगलवार को अहमदाबाद जिले के साणंद से 700 करोड़ रुपए से अधिक के विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण किया। श्री पटेल ने अहमदाबाद जिले के साणंद व बावळा तथा विरमगाम के नळकाँठा (नल सरोवर तटवर्ती) क्षेत्र में 402 करोड़ रुपए के सिंचाई सुविधा के कार्यों का शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री ने साणंद विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के 300 करोड़ रुपए से अधिक की लागत वाले विभिन्न विकास कार्यों का ई-शिलान्यास और ई-लोकार्पण किया।

इस अवसर पर जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र पटेल ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और केन्द्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह की जोड़ी ने देश के नागरिकों को सुराज्य (गुड गवर्नेंस) की प्रत्यक्ष अनुभूति कराई है। देश के इन दो सपूतों ने देश और दुनिया को दिखा दिया है कि अंतिम छोर के मानव तक विकास किस प्रकार पहुँच सकता है। इसका एक उत्कृष्ट उदाहरण आज एक ही दिन में 700 करोड़ रुपए से अधिक के विकास कार्यों के ई-शिलान्यास एवं लोकार्पण के कार्यक्रमों का आयोजित होना है। इसके साथ ही उन्होंने जोड़ा कि अहमदाबाद जिले के साणंद व बावळा तथा वीरमगाम तहसील के नळकाँठा क्षेत्र में सिंचाई सुविधा के कार्यों के शिलान्यास से इस क्षेत्र की 40 वर्ष पुरानी समस्याओं का निवारण भी हुआ है।

Latest Videos

श्री पटेल ने कहा कि अहमदाबाद जिले के साणंद व बावळा तथा विरमगाम के नळकाँठा क्षेत्र में सिंचाई सुविधा के लिए किसानों को पानी मुहैया कराने के लिए 402 करोड़ रुपए की लागत से सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इस कार्य के लिए कार्यादेश भी दे दिया गया है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि यह कार्य पूर्ण होने पर इस नळकाँठा क्षेत्र के 39 गाँवों को नर्मदा का पानी मिलने लगेगा।

उन्होंने हाल ही में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के करकमलों से हुए प्रधानमंत्री आवास योजना के आवासों के लोकार्पण की चर्चा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने गत 10 फरवरी को लगभग 1 लाख 32 हजार प्रधानमंत्री आवासों का लोकार्पण किया तथा 10 लाख लोगों को मार्गदर्शन प्रदान किया। आज केन्द्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह के संसदीय क्षेत्र में अहमदाबाद नगरीय विकास प्राधिकरण (औडा) द्वारा साणंद में 83.81 करोड़ रुपए की लागत से प्रधानमंत्री आवास योजनांतर्गत निर्माणाधीन 756 ईडब्ल्यूएस आवासों का ड्रॉ सम्पन्न हुआ है।

केन्द्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह के संसदीय क्षेत्र में हुए विकास कार्यों का उल्लेख करते हुए मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र पटेल ने कहा कि अंतिम छोर के मानव तक पीने की पानी की व्यवस्था करनी हो या फिर सड़क-मार्ग जैसे जनोन्मुखी जैसे कार्य हों; श्री अमित शाह ने प्रत्येक कार्य को सदैव प्राथमिकता देकर उसे समय पर पूर्ण कराया है। पूरे देश का ध्यान रखने के साथ-साथ श्री शाह अपने संसदीय क्षेत्र का भी उतना ही ध्यान रख रहे हैं। श्री शाह ने अपने गांधीनगर संसदीय क्षेत्र में पर्यावरणानुकूल 23000 से भी अधिक विकास कार्यों की भेंट नागरिकों व ग्रामीणजनों को दी है।

इस अवसर पर ग्लोबल वॉर्मिंग की समस्या पर चर्चा करते हुए श्री भूपेंद्र पटेल ने कहा कि आज समग्र दुनिया ग्लोबल वॉर्मिंग की समस्या से परिचित है। इतना ही नहीं; जब वर्षा का पैटर्न भी दल गया है, तब ऐसी स्थिति में पेड़ लगाना और उनका जतन करना बहुत आवश्यक है। उन्होंने ग्रामीणजनों से इस बात की अपील भी की। मुख्यमंत्री ने जोड़ा कि इसके साथ ही गांधीनगर देश का सर्वश्रेष्ठ लोकसभा क्षेत्र बने; उस दिशा में सभी कार्य हो रहे हैं।

इस अवसर पर सरदार सरोवर नर्मदा निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक श्री मुकेश पुरी ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र पटेल के करकमलों से अहमदाबाद जिले के साणंद व बावळा तथा विरमगाम तहसील के नळकाँठा क्षेत्र में किसानों को सिंचाई के लिए जल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 402 करोड़ रुपए की लागत से प्रथम चरण के कार्य का शिलान्यास संपन्न हुआ।

किसानों द्वारा सिंचाई सुविधा की लगातार की जा रही मांग को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने इस नळकाँठा क्षेत्र को नर्मदा कमांड में शामिल कर किसानों को सिंचाई सुविधा के लिए पानी उपलब्ध कराया। इतना ही नहीं; यह कार्य दो चरणों में पूरा किया जाएगा, जिसके लिए कुल अनुमानित 1429 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं।

प्रथम चरण में 402 करोड़ रुपए और दूसरे चरण में 1027 करोड़ रुपए की लागत से कैनाल नेटवर्क का कार्य पूरा कर किसानों को सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। यहाँ यह उल्लेखनीय है कि अहमदाबाद जिले के साणंद व बावळा और विरमगाम तहसील के नळकाँठा क्षेत्र के अंतिम छोर के गाँवों को नर्मदा कमांड में शामिल कर पाइपलाइन और नहर के माध्यम से सिंचाई सुविधा प्रदान करने के लिए नर्मदा नहर और फतेवाडी नहर योजना क्षेत्र में सिंचाई व्यवस्था को सुदृढ़ किया गया है। इस नळकाँठा क्षेत्र में सिंचाई सुविधा मिलने से अहमदाबाद जिले के साणंद-बावळा तथा विरमगाम तहसील के नळकाँठा के कुल 39 गाँवों को लाभ होगा। इनमें साणंद तहसील के 14, बावळा तहसील के 12 और विरमगाम तहसील के 13 गाँवों का लगभग 35000 हेक्टेयर क्षेत्र शामिल हैं।

इसके अलावा मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र पटेल के करकमलों से केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित भाई शाह के संसदीय क्षेत्र में कुल 300 करोड़ रुपए से अधिक के विकास कार्यों का ई-लोकार्पण एवं ई-शिलान्यास किया गया। इस ई-लोकार्पण और ई-शिलान्यास विकास कार्यों के विवरण के बारे में बात करें, तो केन्द्र सरकार और गुजरात सरकार के विभिन्न अनुदानों से साणंद और बावळा नगर पालिका क्षेत्रों में 4.17 करोड़ रुपए के 6 विभिन्न कार्यों का ई-लोकार्पण और 59.12 करोड़ रुपए के विभिन्न 8 कार्यों का ई-शिलान्यास किया गया। इसके अलावा जिला योजना के विभिन्न अनुदानों से साणंद, बावळा और दसक्रोई तहसीलों में 1.06 करोड़ रुपए के विभिन्न 29 कार्यों का ई-लोकार्पण तथा 0.68 करोड़ रुपए के विभिन्न 18 कार्यों का भी ई-शिलान्यास भी किया गया।

मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र पटेल ने अहमदाबाद जिले की पंचायतों के अधीनस्थ विभिन्न अनुदानों से साणंद, बावळा एवं दसक्रोई में 1.48 करोड़ रुपए के विभिन्न 57 कार्यों का ई-लोकार्पण और 53.50 करोड़ रुपए के विभिन्न 32 कार्यों का ई-शिलान्यास और साणंद में यूएनएम फाउंडेशन के सीएसआर के अंतर्गत केशरडी गाँव में 1.20 करोड़ रुपए की लागत से हुए लेक ब्यूटीफिकेशन के तहत निर्मित बाल क्रीडांगण तथा श्मशान गृह का ई-लोकार्पण किया गया।

इसके अलावा मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र पटेल के करकमलों से अहमदाबाद शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत साणंद में 83.51 करोड़ की लागत से बनाए जा रहे 756 ईडब्ल्यूएस आवास के लिए ड्रा निकाले गए। इसके साथ ही मुख्यमंत्री के करकमलों से औडा द्वारा गांधीनगर लोकसभा क्षेत्र के साणंद, कलोल, दसक्रोई और गांधीनगर तालुका के 53 गाँवों में 9.75 करोड़ रुपए की लागत से सद्भावना फंड के तहत कार्यों का ई-शिलान्यास और औडा द्वारा सरदार पटेल रिंग रोड पर ओगणज जंक्शन पर 76.61 करोड़ रुपए की लागत से बनाए जाने वाले अंडरपास का ई-शिलान्यास तथा साणंद में भी 12.81 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित होने वाले डेवलपमेंट ऑफ गढिया लेक का ई-शिलान्यास किया गया।

इस अवसर पर विरमगाम के विधायक श्री हार्दिकभाई पटेल, साणंद के विधायक श्री कनुभाई पटेल, अहमदाबाद जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कंचनबा वाघेला, अहमदाबाद जिला कलेक्टर सुश्री प्रवीणा डी. के., सरदार सरोवर नर्मदा निगम लिमिटेड के अध्यक्ष श्री के. कैलाशनाथन, सरदार सरोवर नर्मदा निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक श्री मुकेश पुरी, अहमदाबाद सिंचाई विभाग के अधिकारी, पदाधिकारी और बड़ी संख्या में किसान और ग्रामीण उपस्थित रहे।

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE | अलविदा डॉ. मनमोहन सिंह जी | Last rites of former PM Dr. Manmohan Singh Ji | funeral
Manmohan Singh: मनमोहन सिंह के अंतिम दर्शन, कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे राहुल गांधी
राजकीय सम्मान, 21 तोपों की सलामी... ऐसे होगा मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार
Manmohan Singh Last Rites: अंतिम यात्रा पर मनमोहन सिंह, भावुक नजर आए लोग
रेगिस्तान में फूटा पानी का सैलाब, समां गई मशीन और खाली कराए गए कई मकान