Gujarat के व्यापारी को आया खड़े-खड़े Heart Attack, अचानक हुआ सीने में दर्द और 40 साल के युवा की मौत

गुजरात में एक व्यापारी की खड़े खड़े ही कुछ ही देर में मौत हो गई। ये देखकर हर कोई हैरान रह गया। क्योंकि जो व्यक्ति चंद मिनटों पहले अच्छा भला था, उसकी अचानक कैसे मौत हो गई।

subodh kumar | Published : Mar 8, 2024 9:32 AM IST / Updated: Mar 08 2024, 04:11 PM IST

अहमदाबाद. कपड़े के एक व्यापारी की अहमदाबाद में खड़े खड़े हार्ट अटैक आने से मौत हो गई। वे यहां कपड़ा खरीदने आए थे। उसी दौरान अचानक सीने में दर्द उठा और वे गिर गए। उन्हें इलाज के लिए तुरंत अस्पताल ले जाया गया। जहां उन्होंने दम तोड़ दिया।

राजकोट से गए थे अहमदाबाद

जानकारी के अनुसार जिस व्यापारी की अहमदाबाद में मौत हुई है। वे राजकोट गुजरात के उपलेटा में रहते हैं। वे कपड़े का माल खरीदने के लिए अहमदाबाद गए थे। उनका नाम इलियास और उनकी उम्र करीब 40 साल बताई जा रही है। उनकी मौत के बाद सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

सीसीटीवी में कैद हुई ये घटना

सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में साफ नजर आ रहा है कि व्यापारी जब कपड़े के मार्केट में किसी व्यक्ति के साथ खडे थे। तभी अचानक उनके सीने में दर्द होने लगा। इसके बाद वे ​नीचे गिर गए। ऐसे में वहीं साथ में खड़े व्यक्ति ने सभी को मदद के लिए बुलाया, इस दौरान उनके हार्ट को पं​प भी किया गया। इसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। जहां उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई।

यह भी पढ़ें: Gujarat News: CM भूपेंद्र पटेल की उपस्थिति में पाटण में ‘नारी शक्ति वंदना’कार्यक्रम में स्वयं-सहायता समूहों की महिलाओं को सहायता का भुगतान किया गया

पहले भी हुई कम मौतें

आपको बतादें कि इस प्रकार अचानक हार्ट अटैक आने से मौत का ये पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी कई लोगों की इस प्रकार मौत हो चुकी है। जानकारों की माने तो आजकल ऐसा हार्ट अटैक आ रहा है कि पीड़ित व्यक्ति को अस्पताल ले जाने से पहले ही उसकी मौत हो जाती है। इस कारण आज के समय में व्यक्ति को हरदम अपने स्वास्थ के प्रति अलर्ट रहना चाहिए। ताकि इस प्रकार की समस्या नहीं हो।

यह भी पढ़ें: हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट बुक करने वाले गाड़ी मालिक सावधान, बेंगलुरु पुलिस ने जारी की चेतावनी

Share this article
click me!