3 वीडियो में देंखे गुजरात में बारिश का कहर: रेड अलर्ट जारी, स्कूल बंद-NDRF तैनात

गुजरात में भारी बारिश के कारण कई जिलों में रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। स्कूल बंद कर दिए गए हैं और NDRF को तैनात किया गया है। 29 से 31 अगस्त तक भारी बारिश की संभावना है।

गुजरात में बारिश: गुजरात में इन दिनों मूसलाधार बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने 27 अगस्त को गिर सोमनाथ, अमरेली, खेड़ा, अहमदाबाद, आनंद, वडोदरा, महिसागर, भरूच, नर्मदा, सूरत, छोटा उदेपुर जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इस वजह से राज्य के कई जिलों में स्कूल को बंद रखने का फैसला लिया गया है। स्थानीय लोगों को बचाने के लिए NDRF की टीम  तैनात है। टीम ने अब तक  पानी में फंसे करीब 300 लोगों को घरों से निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया।

भारतीय मौसम विभाग की ओर से 28 अगस्त को भी सौराष्ट्र के कच्छ, जामनगर, राजकोट, देवभूमि द्वारका, जूनागढ़ पोरबंदर जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है। वहीं मोरबी, अमरेली, भावनगर, खेड़ा, आनंद, वडोदरा, छोटा उदेपुर, भरूच, नर्मदा, तापी, सूरत, नवसारी, डांग, वलसाड में ऑरेंज अलर्ट की बात कही गई है। जबकि भारी बारिश के कारण बनासकांठा, साबरकांठा, पाटन, गांधीनगर, मेहसाणा, अहमदाबाद, सुरेंद्रनगर, बोटाद, अरावली, महिसागर, पंचमहल, दाहोद और गिर सोमनाथ जिलों में येलो अलर्ट घोषित किया गया है।

Latest Videos

 

 

जानें कैसा रहेगा गुजरात में 29 से 31 अगस्त तक मौसम?

मौसम विभाग की मानें तो राज्यभर के ज्यादातर जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है। इस वजह से कई हिस्सों में बाढ़ का खतरा भी मंडरा रहा है। वहीं  29 अगस्त को सौराष्ट्र और दक्षिण गुजरात इलाकों में भारी बारिश होगी. जिसमें सौराष्ट्र के कच्छ, देवभूमि द्वारका, जामनगर, पोरबंदर समेत दक्षिण गुजरात के सूरत, डांग, नवसारी, तापी, वलसाड शामिल है। इन जगहों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी की गई है।

दूसरी तरफ 30 अगस्त को कच्छ, देवभूमि द्वारका जिले में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट घोषित किया गया है. जबकि सुरेंद्रनगर, जामनगर, राजकोट, अमरेली, भावनगर, जूनागढ़, पोरबंदर, गिर सोमनाथ, सूरत, तापी, डांग, नवसारी, वलसाड जिलों में येलो अलर्ट की चेतावनी है।  31 अगस्त को कच्छ, नवसारी और वलसाड जिलों में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश के बाद येलो अलर्ट जारी किया गया है। जबकि इसके अलावा 30 जिलों में कोई चेतावनी घोषित नहीं की गई है।

गुजरात के 251 तालुकाओं में 24 घंटों में बारिश का आंकड़ा

अहमदाबाद रीजन इंफॉर्मेशन डिपार्टमेंट ने एक लिस्ट भी जारी की है, जिसमें दिखाया गया है कि गुजरात के 251 तालुकाओं में पिछले 24 घंटों के दौरान कितनी मिमी बारिश हुई है। जो इस प्रकार है।

 

 

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड: 4000 छात्राओं को टाटा ग्रुप देगा नौकरी, जानिए कितनी मिलेगी सैलरी

Share this article
click me!

Latest Videos

फर्स्ट टाइम तिरुपति बालाजी के दरबार पहुंचे Arvind Kejriwal, बताया क्या मांगी खास मन्नत
उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
Dehradun Car Accident CCTV Video: हादसे से पहले कैमरे में कैद हुई इनोवा | ONGC Chowk