
heavy rain in today gujarat surat : सूरत का नाम सुनते ही लोगों के मन में टेक्सटाइल मार्केट आ जाता है। क्योंकि यहां साड़ियों का विश्व स्तर का बाजार है, जहां हर ब्रांड की साड़ियां बनाई और काफी कम कीमत में बेची जाती हैं। लेकिन इस वक्त सूरत में बारिश और बाढ़ ने हाहाकार मचा रखा है। घर-बाजार सब डूबने लगे हैं, कपड़ों की दुकानें पानी से भर चुकी हैं। आलम यह है कि दुकानदार बेबस होकर हजार किलो के भाव या फिर यूं कहें कि 1000 रुपए वाली साड़ी 50 रुपए में बेचने के लिए मजबूर हो गए हैं।
सूरत के सभी टेक्सटाइल मार्केट का मूसलाधार बारिश से हाल बेहाल है। लेकिन सबसे ज्यादा पानी रघुकुल टेक्सटाइल मार्केट में पानी भरा है। यहां पिछले 10 दिन लगातार बारिश हो रही है। दुकानदारों के सारे कपड़े भीग चुके हैं। आलम है कि साड़ियों को किसी तरह निकालकर कारोबारी पंखे-कूलर की हवा में सुखाने की कोशिश कर रहे।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अति बारिश की वजह से सूरत के कपड़ा कारोबारियों को करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है। इस बाजार में 100 रुपए से लेकर 2000 हजार रुपए तक की साड़ियां मिलती हैं। लेकिन अब जल भराव के कारण सब बर्बाद हो चुका है। इन्हीं साड़ियां को दुकानदार चंद रुपए किलो के हिसाब से बेचने के लिए मजबूर हैं।
कपड़ा कारोबारियों का कहना है कि हमारा पैसा पानी में बह रहा है और हम कुछ नहीं कर सकते हैं। कपड़ा कारोबारी सनील भाई का कहना है कि अगर सरकार की तरफ से पहले भारी बारिश का कोई अलर्ट आया होता तो हम सतर्क हो जाते और समय से पहले दुकान से सामान निकाल लेते। हो सकता है इससे कुछ नुकसान कम होता। लेकिन जब तक हम दुकान पहुंचे तो सब बर्बाद हो चुका था, साड़ियां पानी में तैर रही थीं। हाजरों के कपड़े कचरा बन चुके थे।