बारिश में बर्बाद सूरत का टेक्सटाइल मार्केट: किलो के भाव बिक रहा ब्रांडेड कपड़ा, 1000 की साड़ी की कीमत मात्र 50 Rs.

Published : Jul 03, 2025, 11:14 AM IST
heavy rain in gujarat surat

सार

heavy rain in today gujarat surat : सूरत के टेक्सटाइल मार्केट में बाढ़ ने तबाही मचा दी है। दुकानें पानी में डूब गई हैं और व्यापारी हजारों रुपये की साड़ियाँ 50 रुपये में बेचने को मजबूर हैं। भारी बारिश से करोड़ों का नुकसान हुआ है।

heavy rain in today gujarat surat : सूरत का नाम सुनते ही लोगों के मन में टेक्सटाइल मार्केट आ जाता है। क्योंकि यहां साड़ियों का विश्व स्तर का बाजार है, जहां हर ब्रांड की साड़ियां बनाई और काफी कम कीमत में बेची जाती हैं। लेकिन इस वक्त सूरत में बारिश और बाढ़ ने हाहाकार मचा रखा है। घर-बाजार सब डूबने लगे हैं, कपड़ों की दुकानें पानी से भर चुकी हैं। आलम यह है कि दुकानदार बेबस होकर हजार किलो के भाव या फिर यूं कहें कि 1000 रुपए वाली साड़ी 50 रुपए में बेचने के लिए मजबूर हो गए हैं।

सूरत में पंखे-कूलर की हवा में सूख रहीं साड़ियां

सूरत के सभी टेक्सटाइल मार्केट का मूसलाधार बारिश से हाल बेहाल है। लेकिन सबसे ज्यादा पानी रघुकुल टेक्सटाइल मार्केट में पानी भरा है। यहां पिछले 10 दिन लगातार बारिश हो रही है। दुकानदारों के सारे कपड़े भीग चुके हैं। आलम है कि साड़ियों को किसी तरह निकालकर कारोबारी पंखे-कूलर की हवा में सुखाने की कोशिश कर रहे।

100 रुपए से लेकर 2000 हजार की साड़ियां

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अति बारिश की वजह से सूरत के कपड़ा कारोबारियों को करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है। इस बाजार में 100 रुपए से लेकर 2000 हजार रुपए तक की साड़ियां मिलती हैं। लेकिन अब जल भराव के कारण सब बर्बाद हो चुका है। इन्हीं साड़ियां को दुकानदार चंद रुपए किलो के हिसाब से बेचने के लिए मजबूर हैं।

'सरकार चाहती तो नहीं होता करोड़ों का नुकसान'

कपड़ा कारोबारियों का कहना है कि हमारा पैसा पानी में बह रहा है और हम कुछ नहीं कर सकते हैं। कपड़ा कारोबारी सनील भाई का कहना है कि अगर सरकार की तरफ से पहले भारी बारिश का कोई अलर्ट आया होता तो हम सतर्क हो जाते और समय से पहले दुकान से सामान निकाल लेते। हो सकता है इससे कुछ नुकसान कम होता। लेकिन जब तक हम दुकान पहुंचे तो सब बर्बाद हो चुका था, साड़ियां पानी में तैर रही थीं। हाजरों के कपड़े कचरा बन चुके थे।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

कौन हैं गोवा के 'बर्च बाय रोमियो लेन' का मालिक, यह क्लब किस लिए फेमस
Goa Night Club : चश्मदीद ने बताया कैसे डांस फ्लोर पर बिछीं लाशें, सिर्फ चीख रहे थे लोग