सूरत में ऑनर किलिंग: Lover के साथ शादी से पहले हल्दी की रस्म कर रही थी बहन, मंडप में ही भाई ने पेट में घोंप दिया चाकू

Published : Jun 29, 2023, 09:24 AM ISTUpdated : Jun 29, 2023, 10:33 AM IST
Honor killing in Surat

सार

गुजरात के सूरत में ऑनर किलिंग का एक दिल दहलाने वाला केस सामने आया है। यहां अपनी बहन की लव स्टोरी से आक्रोशित चचेरे भाई ने मंडप में ही उसके पेट में चाकू घोंप दिया। लड़की को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, पर बचाया नहीं जा सका।

सूरत. गुजरात के सूरत में ऑनर किलिंग का एक दिल दहलाने वाला केस सामने आया है। यहां अपनी बहन की लव स्टोरी से आक्रोशित चचेरे भाई ने मंडप में ही उसके पेट में चाकू घोंप दिया। लड़की को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, पर बचाया नहीं जा सका। बहन कोर्ट मैरिज के बाद सामाजिक रीति-रिवाज से दुबारा ब्याह कर रही थी। घटना दो दिन पहले की, जो मीडिया-सोशल मीडिया पर वायरल हुई है।

सूरत में ऑनर किलिंग: बहन की लव मैरिज और भाई का गुस्सा

सनसनीखेज मर्डर सूरत शहर के लिंबायत इलाके में हुआ। भाई गुस्से में मंडप पहुंचा था। इससे पहले कि वहां मौजूद रिश्तेदार और मेहमान कुछ समझ पाते, चचेर भाई ने बहन के पेट में चाकू घोंप दिया। घटना के समय शादी से एक दिन पहले की हल्दी की रस्में चल रही थीं। पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर लिया है।

सूरत ऑनर किलिंग: भाई ने शादी के दिन बहन को क्यों मारा?

लिंबायत पुलिस इंस्पेक्टर जोगराणा ने बताया कि आरोपी मोनू उर्फ हिम्मत पाटिल को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है। परिजनों ने कल्याणी की शादी 29 मई को तय कर दी थी। मेहमानों और रिश्तेदारों को शादी के कार्ड भी बंट चुके थे। सबकुछ तैयारियों के हिसाब से चल रहा था, तभी कल्याणी ने 22 मई का अपने प्रेमी जितेंद्र महाजन के साथ कोर्ट मैरिज कर ली। जब इसकी खबर परिजनों को पता चली, तो घर में काफी कलह हुई। हालांकि अब कपल सामाजिक रीत-रिवाजों से शादी कर रहा था।

गुजरात में शॉकिंग लव स्टोरी और ऑनर किलिंग

पुलिस की इन्वेस्टिगेशन में सामने आया कि कल्याणी और जितेंद्र के बीच पिछले 3 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों परिवार पहले पड़ोसी थे। जितेंद्र मजदूरी करता था, इस वजह से कल्याणी के परिजनों को यह रिश्ता पसंद नहीं था। आरोपी मोनू पाटिल भी कपड़ा मार्केट में मजदूरी करता है। वो पानी भी बेचता है।

जितेंद्र के पिता ने पुलिस को बताया कि कोर्ट मैरिज के बाद कल्याणी करीब 1 महीने बहू बनकर जितेंद्र के साथ ही घर पर रही। इसके बाद उन्होंने दोनों की शादी विधिवत तरीके से करने की सोची थी। 26 जून को शादी की रस्में चल रही थीं, तभी मोनू चाकू लेकर मंडप में घुसा और कल्याणी के पेट में घोंप दिया। आरोपी मोनू को 28 जून को कोर्ट में पेश किया गया था।

यह भी पढ़ें

आरा की Ajab Prem Ki Ghazab Kahani: किन्नर को दुल्हन बनाकर घर ले आया पति, ऐसी सौतन देख गर्भवती पत्नी सह न सकी सदमा

बिहार की लेस्बियन Love Story: पति को जंगल सफारी में छोड़कर सहेली के रफूचक्कर हुई पत्नी, कब-कहां और कैसे हुआ प्यार, खोला राज़

 

PREV

Recommended Stories

ईशा फाउंडेशन की मानवीय पहल, तमिलनाडु में गरीब परिवारों के लिए मुफ्त अंतिम संस्कार सेवा शुरू
प्याज-लहसुन ने करवा दिया 11 साल की शादी का The END, पढ़ें पूरी कहानी...