उत्तराखंड के चमोली में अलकनंदा नदी के तट पर ट्रांसफार्मर फटा, करंट लगने से 16 लोगों की मौत

उत्तराखंड के चमोली में बुधवार को एक बड़ा हादसा हो गया। यहां अलकनंदा नदी के तट पर एक ट्रांसफॉर्मर के फटने से कई लोगों की मौत हो गई है। ट्रांसफॉर्मर फटने से कई लोग करंट की चपेट में आ गए।

चमोली. उत्तराखंड के चमोली (Chamoli) में बुधवार को एक बड़ा हादसा हो गया। यहां अलकनंदा नदी के तट पर लगे एक ट्रांसफॉर्मर के फटने से कई लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों की संख्या 16 बताई जा रही है। ट्रांसफॉर्मर फटने से कई लोग करंट की चपेट में आ गए थे।  मौके पर पहुंची पुलिस के मुताबिक, हादसे में घायल सभी लोगों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया। 

चमोली ट्रांसफॉर्मर ब्लास्ट-एक युवक की हादसे में मौत के बाद जुटी भीड़ को लगा करंट 

Latest Videos

उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार के अनुसार हादसे में चौकी प्रभारी की भी मौत हो गई है। चौकी इंचार्ज बदरीनाथ हाइवे पर तैनात थे। बताया जाता है कि चमोली में नमामि गंगे प्रोजेक्ट के तहत कंस्ट्रक्शन वर्क चल रहा है। हादसा यही हुआ। चमोली पुलिस के अनुसार, देर रात एक युवक की हादसे में हुई मौत के बाद यहां बड़ी संख्या में लोग पहुंच गए थे। तभी यह दूसरा बड़ा हादसा हो गया। मौजूद लोगों में से कइयों को करंट लगा। स्टेट डिजास्टर ऑपरेशन सेंटर के अनुसार घटना के समय वहां लगभग 24 लोग मौजूद थे। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

 

चमोली में अलकनंदा नदी पर नमामि गंगे प्रोजेक्ट में हादसा

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और रेस्क्यू टीम ने मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू कर दिया था। एसपी चमोली परमेंद्र डोभाल ने बताया कि हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि बाद में डीआईजी रिद्धिम अग्रवाल ने मरने वालों की संख्या 16 पहुंचने की पुष्टि की है।

स्थानीय विधायक के मुताबिक, प्रोजेक्ट साइट पर बुधवार सुबह बिजली का तीसरा फेस डाउन हो गया था। जैसे ही इस फेस को दोबारा जोड़ा गया, ट्रांसफॉर्मर फट गया। उन्होंने पॉवर कॉरपोरेशन पर मुकदमा दर्ज करने की मांग उठाई। अलकनंदा नदी हिमालय से निकलकर उत्तराखंड में भागीरथी नदी से आकर मिलती है। अलकनंदा और भागीरथी का संगम देवप्रयाग में है।

चमोली ट्रांसफॉर्मर ब्लास्ट-नमामि गंगे प्रोजेक्ट हादसा

बताया जा रहा है कि ट्रीटमेंट प्लांट में काम करने वाले एक युवक की रात को हादसे में मौत हो गई थी। उसी कार्रवाई के सिलसिले में पुलिस वहां पहुंची थी। मृतक के परिजन और दूसरे लोग भी वहां मौजूद थे। इसी बीच संभवत: वहां तीसरा फेस जोड़ने का काम हुआ और हादसा हो गया।

यह भी पढ़ें

शिमला के प्रसिद्ध माल रोड में क्यों हुआ ब्लास्ट, भागने लगे लोग, 10 Shocking PHOTOS

जोधपुर में एक ही फैमिली के 4 लोगों को काटा और जिंदा जलाया, 6 माह की बच्ची को भी नहीं बख्शा, BJP ने गहलोत सरकार को घेरा

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना