NTA जल्द जारी करेगा UGC NET Result 2024, जानें डाउनलोड करने के आसान स्टेप्स

UGC NET जून 2024 का रिजल्ट जल्द जारी होगा। उम्मीदवार ugcnet.nta.nic.in पर जाकर अपने लॉगिन क्रेडेंशियल के माध्यम से रिजल्ट देख सकेंगे। यहां रिजल्ट चेक करने की स्टेप-बाय-स्टेप प्रक्रिया जानें।

Surya Prakash Tripathi | Published : Oct 1, 2024 5:08 AM IST

नई दिल्ली। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जल्द ही UGC-NET जून 2024 परीक्षा के रिजल्ट जारी करेगी। प्रवेश परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार UGC NET की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकेंगे। रिजल्ट देखने के लिए आवेदकों को अपना लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करना होगा।

UGC NET 2024 रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए फॉलों करें ये स्टेप्स

Latest Videos

1. आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाएं

2. होमपेज पर, "UGC-NET Result 2024" शीर्षक वाले लिंक का चयन करें

3. अपना लॉगिन विवरण दर्ज करें, जैसे कि आपका आवेदन नंबर और जन्म तिथि।

4. विवरण सबमिट करें, और आपका परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देगा।

5. स्कोरकार्ड डाउनलोड करें और इसे भविष्य के संदर्भ के लिए सहेजें।

NTA ने कब जारी की थी प्रोविजनल आंसर की?

NTA ने पहले परीक्षा के लिए प्रोविजनल आंसर की जारी की थी। जो कैंडिडेट आंसर की से संतुष्ट नहीं थे, उनके पास आंसर की में किसी भी आंसर के खिलाफ चुनौती उठाने के लिए 13 सितंबर 2024 तक का समय था। आवेदकों को एक आंसर को चुनौती देने के लिए नॉन-रिफंडेबल इलेजबिल प्रोसेसिंग फीस के रूप में प्रति प्रश्न 200 रुपये का शुल्क देना होगा।

ऑब्जेक्शनल आंसर का कैसे होगा निपटारा

कैंडिडेटों द्वारा की गई चुनौतियों का सब्जेक्ट एक्सपर्ट्स के एक पैनल द्वारा वेरीफिकेशन किया जाएगा। यदि कैंडिडेट द्वारा दी गई कोई भी चुनौती सही पाई जाती है, तो एक्सपर्ट सभी कैंडिडेटों के फीडबैक को अनुसार रिवाइज करेंगे। रिवाईज्ड आंसर की के आधार पर रिजल्ट तैयार और घोषित किए जाएंगे। एजेंसी रिजल्ट के साथ UGC NET की लास्ट आंसर की भी पब्लिश करेगी। लास्ट आंसर की को प्रोविजनल आंसरकी के कैंडिडेटों के फीडबैक के आधार पर समायोजित किया जाएगा।

कब आयोजित की गई थी UGC NET 2024 परीक्षा?

UGC NET 2024 परीक्षा 21 अगस्त से 4 सितंबर 2024 तक दो पालियों में आयोजित की गई थी। यूजीसी नेट परीक्षा भारतीय विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में ‘सहायक प्रोफेसर’ के साथ-साथ ‘जूनियर रिसर्च फेलोशिप और सहायक प्रोफेसर’ के लिए उम्मीदवारों की पात्रता निर्धारित करने के लिए आयोजित की जाती है। यह परीक्षा एनटीए द्वारा कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में आयोजित की जा रही है। यूजीसी-नेट हर साल जून और दिसंबर के महीनों में दो बार आयोजित किया जाता है।

 

ये भी पढ़ें...

'तुम्हारी औकात क्या है'-दिल्ली पुलिस कांस्टेबल हत्याकांड में चौंकाने वाले खुलासे

बेंगलुरू मर्डर: रिश्ता, शादी का प्रेशर और कबूलनामा-खुलासों की डायरी के आखिरी पेज

 

Share this article
click me!

Latest Videos

इस एक शर्त पर Hezbollah को बख्श देगा Israel, लेकिन हूतियों की खैर नहीं! । Nasrallah
मिथुन चक्रवर्ती को मिल चुके हैं ये 10 बड़े अवार्ड्स, अब मिलेगा दादा साहब फाल्के
चुनाव से पहले गाय 'राज्यमाता' घोषित, महाराष्ट्र सरकार ने खेल दिया बड़ा दांव
500 के नोट पर अनुपम खेर की तस्वीर, एक्टर ने पकड़ा माथा-जानें वायरल वीडियो का सच। Anupam Ker
'ये कॉफी शॉप नहीं, कोर्ट है', चीफ जस्टिस ने वकील को सिखाया शिष्टाचार का पाठ