मां की हत्या के बाद बेटे का दिल दहला देने वाला इकरार,बोला- Sorry पापा गलती हो गई

नई दिल्ली के बदरपुर इलाके के मोलड़बंद गांव में एक बेटे ने कनाडा जाने को लेकर विवाद के बाद अपनी मां की बेरहमी से हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

नई दिल्ली। बदरपुर के मोलड़बंद गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक सनकी बेटे ने कनाडा जाने के विवाद में अपनी मां की ही बेरहमी से हत्या कर दी। आरोपी ने मां पर चाकू से ताबड़तोड़ 1-2 नहीं बल्कि 30-30 वार किए। जिससे मां का पूरा शरीर छलनी हो गया। उसने अपनी मां को सिर से लेकर पैर तक कई जगह चीर डाला। उसने पुलिस को बताया कि उसकी मां उसे कनाडा जाने नहीं दे रही थी और उसे काबू में रखने के लिए तांत्रिक के कहने पर पूजा-पाठ कर रही थी। घटना के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

कहां की है घटना?

दक्षिणी पूर्वी जिला पुलिस उपायुक्त रवि कुमार सिंह के अनुसार मोलड़बंद गांव निवासी सुरजीत सिंह चौधरी अपने परिवार के साथ रहते हैं। सुरजीत प्रोपर्टी डीलर हैं और उनका बड़ा बेटा 31 वर्षीय कृष्णकांत तथा छोटा बेटा साहिल उर्फ भोली है। 6 नवंबर की शाम को कृष्णकांत ने अपनी मां 50 वर्षीय गीता सिंह चौधरी पर चाकू से हमला कर उसकी हत्या कर दी। जानकारी मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

Latest Videos

हत्या के बाद पिता से फोन पर बोला "पापा गलती हो गई"

हत्या के बाद कृष्णकांत ने अपने पिता को फोन कर तुरंत घर आने के लिए कहा। पिता जब घर पहुंचे तो कृष्णकांत ने पहली मंजिल पर जाकर खुद अपनी मां की हालत देखने के लिए कहा। वहां जाने पर सुरजीत ने अपनी पत्नी गीता को खून से लतपथ देखा। पिता ने जब कातिल बेटे से पूछा कि उसने ये क्या किया, तो कृष्णकांत वहां से यह कहते हुए भाग गया कि सॉरी पापा, गलती हो गई।

 

 

 

कनाडा जाने की जिद ने दी खौफनाक अंजाम

पुलिस की जांच में सामने आया है कि कृष्णकांत कनाडा जाकर नौकरी करने की जिद पर अड़ा हुआ था, लेकिन परिवार ने उसे शादी के बाद वहां जाने की सलाह दी थी। इसी बात को लेकर मां-बेटे में विवाद हुआ था, जिसके बाद बेटे ने अपनी मां की जान ले ली।

हत्या के लिए पहले ही खरीदा था चाकू

सनकी बेटे ने दो दिन पहले ही पटेलनगर से चाकू खरीदा था और हत्या की योजना बनाई था। पुलिस ने इस चाकू को बरामद कर लिया है।

जादू-टोने और अवसाद का कारण बताया हत्या का

कृष्णकांत ने पुलिस को बताया कि उसकी मां उसे कनाडा जाने से रोक रही थी और तांत्रिक के कहने पर पूजा-पाठ कर उसे अपने वश में करना चाहती थी। इससे वह तनाव में रहने लगा था और उसके व्यवहार में बदलाव आने लगा था। घरवालों ने पुलिस को बताया कि कृष्णकांत नशे का आदी हो गया था और कुछ भी काम नहीं कर रहा था।

परिवार का कहना- "किसी ने सोचा नहीं था ऐसा कर देगा"

कृष्णकांत के पिता सुरजीत सिंह ने बताया कि परिवार को उम्मीद नहीं थी कि वह ऐसा कदम उठा लेगा। उसने घटना से एक घंटे पहले ही पिता को फोन कर अमरूद लाने के लिए कहा था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गीता के शरीर पर 30 से अधिक चाकू के घाव पाए गए हैं, जो उसकी दरिंदगी को दर्शाते हैं। पुलिस ने कृष्णकांत के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच जारी है।

 

ये भी पढें…

बंदूक की नोक पर कर्मचारी का सेक्सुअल असॉल्ट...6 महीने बाद मिला सुबूत...हुआ एक्शन

दिल्ली शर्मसारः दिव्यांग भिखारी, कबाड़ी-ऑटो ड्राइवर ने किया रिसर्चर से गैंगरेप

Share this article
click me!

Latest Videos

वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
टीम डोनाल्ड ट्रंप में एलन मस्क और भारतवंशी रामास्वामी को मौका, जानें कौन सा विभाग करेंगे लीड
UP CM Yogi Adityanath ने दिया अल्टीमेटम, भूलकर भी न करें ये गलती #Shorts
'Rahul Gandhi की चौथी पीढ़ी भी धारा 370...' Amit Shah ने भरी हुंकार, टेंशन में आ गई कांग्रेस
देव दिवाली पर कब जलाएं दीपक? क्या है शुभ मुहूर्त । Dev Deepawali 2024 Muhurat