Israel Hamas War: ऑपरेशन अजय के अन्तर्गत इजराइल से लौटे उत्तराखंड के दस नागरिक

Published : Oct 15, 2023, 04:49 PM IST
Operation-Ajay-uttarakhand-residents-return-India

सार

आज प्रातः 01:30 (am) बजे और 08:00 (am) बजे ऑपरेशन अजय के अन्तर्गत इजराइल से भारत सरकार द्वारा दो विशेष विमान से भारतीय नागरिकों को दिल्ली वापिस लाया गया।

दिल्ली. आज प्रातः 01:30 (am) बजे और 08:00 (am) बजे ऑपरेशन अजय के अन्तर्गत इजराइल से भारत सरकार द्वारा दो विशेष विमान से भारतीय नागरिकों को दिल्ली वापिस लाया गया।

इसमें उत्तराखंड के दस नागरिकों को उत्तराखंड सरकार के प्रतिनिधि द्वारा एयरपोर्ट पर रिसीव किया गया और उत्तराखंड सदन दिल्ली विश्राम एवं जल-पान के बाद गंतव्य स्थान के लिए आवश्क्यतानुसार व्यवस्था की गई।

अपने सकुशल वापिस आने के उन्होंने भारत सरकार और राज्य सरकार को धन्यवाद कहा।

PREV

Recommended Stories

'दोस्त की गर्लफ्रेंड हो-मुझसे भी संबंध बनाओ', लड़की को यह SMS करने वाले यार को टुकड़ों में काटा
6 साल की बच्ची के साथ निर्भया जैसी हैवानियत: नाकाम होने पर प्राइवेट पॉर्ट में डाला रॉड