रोचक मामला: हवालात में बंद एक बदमाश ने ऐसी चाल चली की दारोगा और हेड कांस्टेबल को ही करा दिया अरेस्ट

राजस्थान के जालौर शहर से बेहद ही हैरान करने वाला मामला सामने आया है। हवालात में बंद कैदी ने रिश्वत मांगने वाले दारोगा और हेड कांस्टेबल को ऐसा उलझाया की उनके ही जेल जाने की नौबत आ गई। सजा से बचने के लिए दोनों सरकारी कर्मचारी करते रहे मिन्नते।

जालौर (jalore News). कहावत है कि शेर को सवा शेर मिल ही जाता है, कुछ ऐसी ही कहावत राजस्थान के जालोर जिले में करेड़ा थाना के थाना अधिकारी और थाने के एक पुलिसकर्मी के ऊपर सटीक बैठी है। पुलिस वालों ने शराब की तस्करी करने वाले एक तस्कर को पकड़ा, उसे हवालात में बंद कर दिया, उससे कहा कि तेरे साथ मारपीट नहीं करेंगे 1लाख 80 हजार रुपए दे दे और हवालात में मौज कर। उसने भी गजब दिमाग लगाया और रुपए तो दिए नहीं उल्टे अपने किसी परिचित के जरिए यह खबर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो यानी एसीबी तक पहुंचवादी। ACB ने थानेदार और पुलिसकर्मी को गिरफ्तार कर लिया। पूरा घटनाक्रम बेहद रोचक है।

जालोर जिले में शराब तस्कर से पुलिस इंस्पेक्टर ने मांगी रिश्वत

Latest Videos

सिरोही जिले के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अफसरों ने बताया कि की करेड़ा थाना पुलिस ने एक पिकअप चालक को शराब तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार तस्कर को कहा की पिकअप के मालिक को हम गिरफ्तार नहीं करेंगे इसकी एवज में 1लाख 50 रुपए दिला दें और तुझे हवालात में मारपीट नहीं करेंगे इसकी एवज में 30 हजार रुपए दे दे। हवालात में बंद तस्कर को पुलिस वाले परेशान करते गए।

शराब तस्कर ने राजस्थान एसीबी को दी सूचना

तस्कर ने इसकी सूचना पिकअप के मालिक को भिजवा दी। पिकअप के मालिक ने एसीबी को इसकी जानकारी दे दी। एसीबी ने शिकायत सुनी तो यह शिकायत सही पाई गई। एसीबी ने जाल बिछाया उसके बाद जब पीड़ित पक्ष थाना अधिकारी को पैसे देने पहुंचा तो एसीबी ने उसे 1लाख 50 हजार रु. लेते हुए ट्रेप कर लिया।

डेढ़ लाख रुपए की रिश्वत लेते पकड़ाए दारोगा और हेड कांस्टेबल

इस मामले में एसीबी ने थाना अधिकारी अमर सिंह और उसके लिए रिश्वत मांगने वाले हेड कांस्टेबल प्रताप राम को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से 150000 भी बरामद कर लिए गए हैं । दोनों को आज जेल भेज दिया गया है । पुलिस थाने के और स्टाफ की भी भूमिका को जांचा परखा जा रहा है ।

उल्लेखनीय है कि राजस्थान में रिश्वत लेने के मामले में पुलिस कर्मी दूसरे नंबर पर है, पहले नंबर पर राजस्व विभाग के कार्मिक रिश्वत लेने में सबसे आगे हैं।

इसे भी पढ़ें- अलवर के CGST के सुपरिटेंडेंट व इंस्पेक्टर 4 लाख की रिश्वत राशि के साथ भरतपुर से गिरफ्तार, एसीबी की कार्रवाई

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh