गुजरात में फंदे से लटका मिला नौजवान का शव, सुसाइड नोट में लिखा-कांग्रेस विधायक का नाम

गुजरात के जूनागढ़ जिले में एक 28 वर्षीय नितिन परमार नाम के युवक ने आत्महत्या कर ली। सुसाइड नोट में स्थानीय कांग्रेस विधायक का नाम लिखा है। जिससे मामला और हाई प्रोफाइल हो गया है।

सूरत. गुजरात के जूनागढ़ जिले से एक दुखद खबर सामने आई है। जहां एक नौजवान का शव उसके घर पर फांसी के फंदे पर लटका मिला। हैरानी की बात यह है कि मौके पर मिले सुसाइड नोट में एक कांग्रेस विधायक का नाम लिखा है। पुलिस ने शव वरामद कर मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। विधायका नाम नोट में आने से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।

सुसाइड नोट में विधायक का नाम आने से केस हुआ पेंचीदा

Latest Videos

दरअसल, यह घटना जूनागढ़ जिले के चोरवाड गांव की है। जहां 28 वर्षीय नितिन परमार नाम के युवक का शव शनिवार और रविवार की दरमियानी रात उसके घर पर मिला। मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी केएम गढ़वी ने कहा कि शुरूआती तौर पर यह मामला तो आत्महत्या का लग रहा है। लेकिन सुसाइड नोट में विधायक का नाम लिखने से मामला संदिग्ध हो गया है। अगर युवक ने सुसाइड की है उसके मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है।

विधायक क्यों बोले-वो मेरा रिश्तेदार था

बता दें कि पुलिस को जो सुसाइड नोट मिला है उसमें मृतक नितिन परमार के ससुर और सास और विधायक विमल चुडासमा के नाम लिखे हैं। तीनों ने कहा कि मृतक को वह जानते थे वह हमारा दमाद था, लेकिन उसके सुसाइड से हम लोगों का कोई लेन-देना नहीं है। वहीं विधायक विमल का कहना है कि उनका नाम लिखकर यह उन्हें बदनाम करने की साजिश हो सकती है। यह मामला आत्महत्या का हो सकता है। लेकिन उन्हें फंसाने के लिए इसे आत्महत्या का रूप दिया गया है। जिस युवक की मौत हुई है उससे वह पिछले दो साल से मिले तक नहीं थे। हां वो मेरा रिश्तेदार था, मौसी का बेटा लगता था। लेकिन इस मामले में मेरा कोई हाथ नहीं है। वहीं पुलिस का कहना है कि मौत के सही कारण का पता लगाने के लिए पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। हत्या है या आत्महत्या यह सब रिपोर्ट के बाद पता लग जाएगा।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

सर्दी, खांसी सा मामूली है HMPV Virus, डॉ. अजय ने छूमंतर कर दिया सारा डर
महाकुंभ 2025: पुष्कर चाय की धूम, 15 अलग-अलग मसाले वाली चाय की चुस्की लेकर लोग बोले- वाह
पहली बार देखें साधुओं का भयानक डांस, महाकुंभ 2025 में बाबाओं की जोरदार एंट्री
महाकुंभ 2025: साधुओं का ऐसा वीडियो नहीं देखा होगा, झूम उठेंगे आप #shorts #mahakumbh2025
LIVE🔴: दिल्ली विधान सभा के आम चुनाव के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस | ECI