
Karnataka Crime News: देशभर में चोरी-डकैती के मामले आए दिन सामने आते हैं, लेकिन कर्नाटक के दावणगेरे जिले का यह मामला बेहद हैरान करने वाला है। आरोपी ने सिर्फ इसलिए बैंक में डकैती डाली, क्योंकि बैंक ने उसका लोन रिजेक्ट कर दिया था। आपको जानकर और भी हैरानी होगी कि इस वारदात को अंजाम देने से पहले आरोपी ने 15 बार ‘मनी हाइस्ट’ वेब सीरीज देखी।
कर्नाटक: क्या है पूरा मामला?
दावणगेरे जिले के न्यामती तालुका निवासी विजय कुमार ने अपने 5 साथियों के साथ मिलकर SBI की ब्रांच से 17.7 किलो सोना लूट लिया। यह सोना उन ग्राहकों का था, जिन्होंने लोन के बदले गोल्ड गिरवी रखा था। पुलिस के अनुसार, इस गैंग ने घटना से पहले 6 महीने तक बैंक की रेकी की और फोन का यूज पूरी तरह बंद कर दिया। वारदात वाली जगह पर मिर्च पाउडर छिड़क दिया ताकि खोजी कुत्तों को चकमा दिया जा सके
लोन रिजेक्शन बना डकैती की वजह
मुख्य आरोपी विजय कुमार ने PME योजना के तहत अपनी बेकरी के लिए 15 लाख रुपये का लोन मांगा था। लेकिन कम सिबिल स्कोर की वजह से लोन रिजेक्ट हो गया। उसने अपने भाई के नाम से भी लोन अप्लाई किया, लेकिन फिर से लोन नहीं मिला। इस झुंझलाहट में उसने तय कर लिया कि अब वह बैंक को ही लूटेगा।
वेब सीरिज ‘मनी हाइस्ट’ से इंस्पायर
विजय कुमार ने फेमस वेब सीरीज ‘मनी हाइस्ट’ को 15 बार देखा, जिससे उसे वारदात को अंजाम देने के तरीके की जानकारी मिली। इसके बाद उसने अपने साथियों के साथ पूरा प्लान बनाया। गैस कटर, दस्ताने, मिर्च पाउडर जैसे जरूरी सामान खरीदे, और बैंक पर नजर रखनी शुरू की।
5 महीने बाद खुला राज
पुलिस को इस गिरोह तक पहुंचने में करीब 5 महीने का समय लग गया। क्योंकि आरोपियों ने डिजिटल फुटप्रिंट छोड़ने से बचने के लिए पूरी प्लानिंग की थी। हालांकि, पुलिस ने सभी आरोपियों को दबोच लिया और पूरा लूटा गया 17.7 किलो सोना भी बरामद कर लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में विजय कुमार के अलावा, सहयोगी अजय कुमार और उसका चचेरा भाई परमानंद ओर न्यामती के अभिषेक, चंद्रु और मंजूनाथ शामिल हैं।