Kolkata News : वेस्ट बंगाल में इस साल की नवरात्रि उत्सव में 45 हजार से ज्यादा दुर्गा पंडाल बनाए गए हैं। लेकिन सबसे खास कोलकाता के संतोष मित्रा स्क्वायर दुर्गा पूजा समिति का पंडाल है, जिसे 'ऑपरेशन सिंदूर' थीम पर बनाया है।
मां दुर्गा की भक्ति और आराधना का प्रतीक उत्सव नवरात्रि पर्व देशभर में बड़ी ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। चौंक-चौराहों पर देवी मां की प्रतिमा विराजमान कर तरह-तरह के पंडाल बनाए गए हैं। लेकिन पश्चिम बंगाल में यह पर्व अलग ही अंदाज में मनाया जाता है। पूरे राज्य में इस बार 45 हजार से ज्यादा दुर्गा पंडाल बनाए गए हैं। लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा कोलकाता के उस पंडाल की है, जिसकी थीम 'ऑपरेशन सिंदूर' है।
26
संतोष मित्रा स्क्वायर दुर्गा पूजा समिति ने बनाया ये पंडाल
'ऑपरेशन सिंदूर' की थीम पर बना यह पंडाल कोलकाता के संतोष मित्रा स्क्वायर दुर्गा पूजा समिति ने इस साल बनाया है। पंडाल में आम लोगों के लिए एक स्पेशल लाइट एंड साउंड शो का भी आयोजन किया जा रहा है। जो पहलगाम हमले और उसके बाद के 'ऑपरेशन सिंदूर' की घटनाओं से रूबरू कराएगा।
36
दर्दनाक था पहलगाम आतंकी अटैक
बता दें कि इसी साल जम्मू कश्मीर के टूरिस्ट स्पॉट पहलगाम में पाकिस्तान में पनप रहे आतंकवादियों ने टूरिस्टों पर हमला किया था। जिसके जबावी कार्रवाई में भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तानी आतंकी ठिकानों तबाह किया था।
46
इसलिए बनाया है 'ऑपरेशन सिंदूर' थीम का पंडाल
कोलकाता के संतोष मित्रा स्क्वायर दुर्गा पूजा में बना 'ऑपरेशन सिंदूर' की थीम पर बने इस पंडाल का उद्देशय सिर्फ शहीदों को भावुक श्रद्धांजलि देना है। जो कि भारतीय सशस्त्र बलों को एक विशेष श्रद्धांजलि है।
56
कोलकाता बने देवी मां के 3100 पंडाल
वैसे तो पूरे कोलकाता में एक से बढ़कर एक 3100 पंडाल बनाए गए हैं। जिसमें देवी मां के अलग-अलग रूप के दर्शन हो रहे हैं। लेकिन ऑपरेशन सिंदूर की थीम पर बना यह पंडाल सबसे खास और अलग है। जहां रोजाना हजारों लोग पहुंच रहे हैं।
66
CM ममता बनर्जी ने दुर्गा पंडाल का उद्घाटन
नवरात्रि उत्सव की यह तस्वीर कोलकाता के दुर्गा पूजा पंडाल की है। जिसके उद्घाटन के लिए वेस्ट बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पहुंची हुईं थीं।
Other Indian State News (अन्य राज्य समाचार) - Read Latest State Hindi News (अन्य राज्य की खबरें), Regional News, Local News headlines in Hindi from all over the India.