PUBG की लत बनी कोलकाता शिक्षिका के गायब होने की वजह? जानें पूरा मामला

Published : Nov 22, 2024, 04:19 PM IST
PUBG Gaming Addiction

सार

कोलकाता की एक शिक्षिका अपने पति से मोबाइल गेमिंग की लत को लेकर बहस करने के बाद लापता हो गई। पति ने दावा किया कि उनके बेटे की मोबाइल की लत इसका कारण हो सकती है। मामले की विस्तृत जानकारी के लिए आगे पढ़ें।

कोलकाता। एक अधेड़ उम्र की स्कूल शिक्षिका, जो अक्सर अपने पति से मोबाइल गेमिंग एप्लिकेशन की लत को लेकर बहस करती थी, 2 नवंबर से लापता है। अनुस्थ्या दास नाम की महिला कोलकाता से करीब 100 किलोमीटर दूर स्थित नामखाना हाई स्कूल में कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों को बंगाली पढ़ाती थी।

पति ने लिखाई महिला की गुमशुदगी

टीओआई की एक रिपोर्ट के अनुसार महिला शिक्षिका अनुस्थ्या दास के पति केशव दास ने 5 नवंबर को सोनारपुर पुलिस स्टेशन में उसकी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने तहरीर में पुलिस को बताया था कि रात में जब वह PUBG खेलते थे, तो अक्सर उनके बीच बहस हो जाती थी। क्योकि वो पबजी गेम में बिजी होते थे और उनका 9 वर्षीय बेटा भी उनके मोबाइल फोन पर गेम खेलता रहता था। इसी बात को लेकर दोनों में बहस होती थी।

बेटे के फोन की लत से परेशान थी शिक्षिका

हाई स्कूल में बतौर शिक्षक कार्यरत केशव दास ने दावा किया कि उनके बेटे की सेल फोन की लत उनकी पत्नी के गुस्से का कारण हो सकती है। रिपोर्ट में उल्लेख किया गया है कि उनका बेटा चौथी कक्षा में एक इंग्लिश मीडियम स्कूल में पढ़ता है। पुलिस ने कहा कि जांच जारी है। सोनारपुर पुलिस स्टेशन के आईसी आशीष दास ने बताया कि सीडीआर (कॉल डिटेल रिकॉर्ड) को ट्रैक किया जा रहा है। अभी तक महिला का पता नहीं लग पाया है।

24 साल के युवक ने साइकिल चोरी को बनाया अपना कैरियर

एक अलग घटना में राजेश चिति उर्फ ​​भोटे के रूप में पहचाने जाने वाले 24 वर्षीय युवक को परनाश्री पुलिस ने साइकिल चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार किया। 2022 में साइकिल चोरी का धंधा शुरू किया था। उसने दो साल में दो दर्जन से अधिक साइकिलें चुराई हैं और उन्हें "पार्क" करने के लिए एक गैरेज भी बनाया है। चिति ने कथित तौर पर दावा किया कि साइकिल चोरी करना "सबसे सुरक्षित दांव" था क्योंकि ऐसी चोरी की रिपोर्ट शायद ही कभी की जाती है। एक रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने अब तक आरोपी के पास से चोरी की 5 साइकिलें बरामद की हैं। चिति ने चोरी की गई साइकिलों को बेचने से मिले पैसों का इस्तेमाल ड्रग्स खरीदने में किया। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि चिति पिछले वर्ष ही एक दर्जन से अधिक साइकिल चोरी की घटनाओं में शामिल रहा है।

PREV

Recommended Stories

IGMC Shimla Shocking Video Viral: बिस्तर पर लेटे मरीज को डॉक्टर ने भयानक मारा
J&K Terror Alert: +92 कनेक्शन ने क्यों बढ़ा दी सुरक्षा एजेंसियों की चिंता? पाक से जुड़े नंबर ज़ब्त