PM मोदी के 'मिशन' के लिए मिसाल बनी कर्नाटक की ये लेडी फल विक्रेता, देखिए Video

यह वायरल वीडियो कर्नाटक राज्य क उत्तर कन्नड़ जिले के अंकोला कस्बे का है। देश में 'स्वच्छ भारत अभियान' का काफी अच्छा असर पड़ा है। भले ही कुछ लोग अभी भी इसे लेकर गंभीर नहीं है, लेकिन यह फल विक्रेता ऐसे ही लोगों को मैसेज दे रही है।

 

अंकोला. यह वायरल वीडियो कर्नाटक राज्य क उत्तर कन्नड़ जिले के अंकोला कस्बे का है। देश में 'स्वच्छ भारत अभियान' का काफी अच्छा असर पड़ा है। भले ही कुछ लोग अभी भी इसे लेकर गंभीर नहीं है, लेकिन यह फल विक्रेता ऐसे ही लोगों को मैसेज दे रही है।

pic.twitter.com/TaqQUGZuxP

Latest Videos

यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। इस वीडियो में आपको एक फल विक्रेता दिखाई दे रही हो, जो बस स्टैंड पर बिखरे कचरे को बीन रही है। यह कोई स्वीपर नहीं है और न किसी NGO की वॉलिंटियर है। ये सिर्फ एक फल विक्रेता है, जो कर्नाटक के अंकोला बस स्टैंड पर पत्तों में लपेटकर फल बेचती हैं। इनमें से कुछ ग्राहक ऐसे भी होते हैं, जो फल खाने के बाद गंदे पत्ते बस की खिड़की से बाहर फेंक देते हैं। यहीं महिला उन पत्तों को इकट्ठा करती है और उन्हें डस्टबिन में डाल देती है।

यह वीडियो आदर्श हेगड़े @adarshahgd ने ट्विटर पर कैप्शन के साथ शेयर किया गया है। उन्होंने लिखा-"यह महिला फल विक्रेता है और वह अंकोला बस स्टैंड, कर्नाटक में पत्तियों में लिपटे फल बेचती है। कुछ लोग फल खाने के बस की खिड़की से पत्ते फेंक देते हैं। लेकिन यह महिला वहां जाती है, पत्ते उठाती है और डस्टबिन में डाल देती है। यह उसका काम नहीं है, लेकिन वह कर रही है।"

बता दें कि मोदी सरकार ने स्वच्छ भारत अभियान 2 अक्टूबर, 2014 को शुरू किया था।

इस वीडियो को अच्छी संख्या में कमेंट्स मिले हैं।

Dr P Kamath @cardio73-"दूसरों के लिए रोल मॉडल।"

कोकोरो @KokoroBasu-"वह वाकई ग्रेसफुल स्टाइलिश महिला हैं"

आदर्श हेगड़े @adarshahgd,-"वह हलक्की समुदाय से हैं।"

Bhargav Mitra @bhargav_mitra-"नायकों की तलाश यहीं खत्म होती है।"

बूगीमैन @NielDoc-"एक ऐसे देश में जहां हर कोई अधिकारों की बात करता है, कुछ लोग अपने कर्तव्यों के प्रति सचेत हैं।"

डॉ. वेदिका @vishkanyaaa-"यही असली महिला सशक्तिकरण है। सभी के लिए एक असली प्रेरणा।"

यह भी पढ़ें

MP पुलिस का ये अफसर हो रहा वायरल, पिता का दर्द देख बिगड़े बेटे को लाए रास्ते पर, कभी मैसेज देने खुद भी मुर्गा बने PHOTOS

इंदौर की इस डॉक्टर ने जीता 'मिसेज इंडिया 2023' का टाइटल, जानिए इसके लिए उन्हें क्या करना पड़ा?

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election Result: जीत के बाद एकनाथ शिंदे का आया पहला बयान
'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?
SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
Wayanad Elecion Results: बंपर जीत की ओर Priyanka Gandhi, कार्यालय से लेकर सड़कों तक जश्न का माहौल
200 के पार BJP! महाराष्ट्र चुनाव 2024 में NDA की प्रचंड जीत के ये हैं 10 कारण । Maharashtra Result