जिस समाज ने कहा ‘महिलाएं ये काम नहीं कर सकतीं’, उसी समाज में ‘लखपति दीदी’ बनकर छा गईं सोनी देवी

सार

Soni Devi success story: झारखंड की सोनी देवी ने समाज की धारणाओं को तोड़ते हुए मोटर पार्ट्स बिजनेस शुरू किया और ‘लखपति दीदी’ बन गईं। जानें उनकी प्रेरणादायक सफलता की कहानी।

Soni Devi success story: झारखंड के कोडरमा जिले के मरकच्चो की रहने वाली सोनी देवी आज पूरे इलाके में ‘लखपति दीदी’ के नाम से जानी जाती हैं। 'महिलाएं मोटर पार्ट्स का काम नहीं कर सकतीं'...समाज की इस धारणा को गलत साबित कर सोनी देवी ने एक बड़ा मुकाम हासिल किया है। उन्होंने सखी मंडल से कर्ज लेकर अपना व्यवसाय शुरू किया और आज लाखों की कमाई कर रही हैं। परिवार की आर्थिक स्थिति को मजबूत कर रही है और अन्य महिलाओं के लिए भी प्रेरणा बनकर उभरी हैं।

मोटर पार्ट्स की दुकान खोलने का फैसला

Latest Videos

उन्होंने शुरुआत में झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी (JSLPS) द्वारा चलाए जा रहे राधा आजीविका सखी मंडल से जुड़कर रोजगार और फाइनेंस से जुड़ी जानकारी हासिल की। सखी मंडल से लोन लिया और मोटर पार्ट्स की दुकान खोलने का फैसला किया। बाजार की जरूरतों को समझा और ग्राहकों की मांग के हिसाब से सामान लाने लगीं।

ऑटोमोबाइल सेक्टर में महिलाओं की भागीदारी बहुत कम

ऑटोमोबाइल सेक्टर में महिलाओं की भागीदारी बहुत कम होती है, क्योंकि यहां भारी सामान उठाने का काम होता है। तकनीकी ज्ञान और वेहिकल इंजीनियरिंग की समझ जरूरी होती है। ज्यादातर कस्टमर पुरुष होते हैं। लेकिन सोनी देवी ने इन सभी चुनौतियों को पार किया और एक सफल बिजनेसमैन बनकर दिखाया।

पति की आर्थिक मदद करने के लिए उठाया बड़ा कदम

सोनी देवी के पति प्रकाश कुमार गुप्ता पहले से ही बाइक सर्विसिंग का काम कर रहे थे। लेकिन दुकान से होने वाली आमदनी बहुत कम थी। सोनी देवी ने पति के काम को सपोर्ट करने के लिए मोटर पार्ट्स की दुकान खोलने का निर्णय लिया। इससे उनकी सर्विसिंग दुकान पर गाड़ियों की संख्या भी बढ़ गई। अब वे हर महीने लाखों की कमाई कर रहे हैं और अपने बच्चों को अच्छे स्कूल में पढ़ा पा रहे हैं।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

JD Vance को लगाया गले-बच्चों को दुलारा...US Vice President का PM Modi ने किया जोरदार वेलकम
Bihar Assembly Election: Congress-RJD के बीच हुई बैठक, चुनाव को लेकर रहने वाली है ये रणनीति