हैदराबाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट में घुसा तेंदुआ, यात्रियों में मचा हड़कंप, जानें फिर क्या हुआ

हैदराबाद एयरपोर्ट पर शुक्रवार को अचाकन तेंदुआ घुस आने से यात्रियों के बीच अफरातफरी मच गई। तेंदुए की सूचना पर वन विभाग की टीम को बुलाया गया और एयरपोर्ट सुरक्षाकर्मियों की मदद से तेंदुए का रेस्क्यू किया गया।

Yatish Srivastava | Published : May 3, 2024 8:20 AM IST / Updated: May 03 2024, 03:07 PM IST

हैदराबाद (तेलंगाना)। हैदराबाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक तेंदुआ घुस आया। इससे यात्रियों के बीच हड़कंप मच गया। फॉरेस्ट विभाग के अफसरों और एयरपोर्ट के सुरक्षा कर्मियों के ज्वाइंट ऑपरेशन के जरिए तेंदुए का रेस्क्यू किया गया। काफी मशक्कत के बाद पकड़े गए तेंदुए को मेडिकल जांच के बाद जंगलों में छोड़ दिया जाएगा। 

रात 8 बजे तेंदुए पर काबू पा सके सुरक्षा कर्मी
राजीव गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर तेंदुआ घुस आने की सूचना पर तुरंत सभी सिक्योरिटी स्टाफ को अलर्ट कर दिया गया। वह विभाग की टीम भी सूचना पर पहुंच गई और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। इस दौरान एयरपोर्ट का सिक्योरिटी स्टाफ भी साथ रहा। घंटों मशक्कत के बाद करीब रात 8 तेंदुए को काबू कर रेस्क्यू किया जा सका।

Latest Videos

काफी देर तक छकाता रहा तेंदुआ
वन विभाग और एयरपोर्ट सुरक्षाकर्मियों को खूंखार तेंदुआ काफी देर तक छकाता रहा। कई बार वह तेजी से सुरक्षा कर्मियों की ओर हमला करने की ओर दौड़ता तो कभी कभी खुद ही डर कर एयरपोर्ट में एक तरफ से दूसरी तरफ भागने लगता। ऐसे में उसका रेस्क्यू करना मुश्किल हो रहा था।   

तेंदुए को पिंजरे में डाला गया
तेंदुए को बड़ी मुश्किल से पिंजरे में डाला गया। इस ऑपरेशन में वन विभाग के कर्मियों और एयर कर्मियों की मदद से तेंदुए को काबू किया जा सका। इस दौरान तेंदुए ने किसी पर हमला नहीं किया। तेंदुए का मेडिकल चेकअप किया जाएगा फिर जंगल में छोड़ा जाएगा। माना जा रहा है कि गरमी में पानी की तलाश में वह एयरपोर्ट के खुले एरिया में आ गया होगा।

Share this article
click me!

Latest Videos

Sharda Sinha: पंचतत्व में विलीन हुईं शारदा सिन्हा, नम आंखों से दी गई अंतिम विदाई
US Election Results 2024: PM Modi ने किया Donald Trump को फोन, दोनों नेताओं के बीच क्या हुई बात ?
US Election Results 2024: Donald Trump का क्या है आगे का एजेंडा, कई फैसले पड़ सकते हैं भारी
स्टाफ तक पहुंचा CM सुखविंदर सुक्खू का समोसा और केक, CID को मिला जांच का आदेश । Himachal Pradesh
US Election Results 2024 के बाद एलन मस्क ने कनाडा PM ट्रूडो को लेकर कर दी भविष्यवाणी । Donald Trump