गुजरात HC की ऑनलाइन सुनवाई और टॉयलेट में बैठा शख्स, वायरल हुआ जोरदार वीडियो

Published : Jun 27, 2025, 04:17 PM IST
गुजरात हाईकोर्ट के जज निर्जर एस. देसाई।

सार

गुजरात हाईकोर्ट की ऑनलाइन सुनवाई में एक शख्स टॉयलेट से शामिल हुआ। इससे पहले भी ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं, जिनमें कोर्ट ने जुर्माना लगाया था।

अहमदाबाद: सोशल मीडिया पर एक कोर्ट का वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें एक आदमी टॉयलेट से ही कोर्ट की ऑनलाइन सुनवाई में शामिल हो गया। ये घटना 20 जून की है, जब वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुनवाई चल रही थी। गुजरात हाईकोर्ट के जज निर्जर एस देसाई के साथ जूम मीटिंग में 'समद बैटरी' नाम का ये शख्स ईयरफोन लगाए टॉयलेट सीट पर बैठा दिखाई दे रहा है।

करीब एक मिनट के इस वीडियो में, टॉयलेट के फर्श पर मोबाइल फोन रखे ये आदमी खुद को साफ करता दिख रहा है। वीडियो में सुनवाई के दौरान कोर्टरूम में वकील अपनी दलीलें पेश करते दिख रहे हैं। कोर्ट एक चेक बाउंस केस की सुनवाई कर रहा था। खबर है कि ये शख्स एक आपराधिक मामले में शिकायतकर्ता था और एक एफआईआर रद्द करने की याचिका में प्रतिवादी के तौर पर पेश हो रहा था।

पिछले मार्च में, गुजरात हाईकोर्ट ने टॉयलेट से कोर्ट की कार्यवाही में शामिल होने पर एक आदमी पर 2 लाख रुपये का जुर्माना और सामुदायिक सेवा की सजा सुनाई थी। उस घटना के एक महीने पहले, अपने बिस्तर पर लेटे हुए कार्यवाही में शामिल होने पर एक दूसरे आदमी पर 25,000 रुपये का जुर्माना लगाया गया था।

 

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

कौन हैं गोवा के 'बर्च बाय रोमियो लेन' का मालिक, यह क्लब किस लिए फेमस
Goa Night Club : चश्मदीद ने बताया कैसे डांस फ्लोर पर बिछीं लाशें, सिर्फ चीख रहे थे लोग