
पूजा की थाली से बड़ी चालाकी से पैसे चुराते हुए एक युवक का वीडियो CCTV में कैद हो गया। यह युवक एक दुकान के रिसेप्शन पर रखी थाली से बड़ी सफाई से पैसे चुराता है। लेकिन, ऐसा लगता है कि उसे इस बात का बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था कि उसकी यह हरकत वहां लगे CCTV में रिकॉर्ड हो रही है। @gharkekalesh नाम के यूजर ने इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर शेयर किया है। देखते ही देखते यह वीडियो वायरल हो गया।
वीडियो में युवक एक दुकान के रिसेप्शन के सामने खड़ा दिखाई दे रहा है। उसके पास एक और शख्स भी है। रिसेप्शनिस्ट उन दोनों से बात कर रही है। उसी वक्त, वहां पूजा की थाली रखी हुई है, जिसमें पूजा की सामग्री के साथ एक 500 रुपये का नोट भी है। युवक धीरे-धीरे, यह पक्का करते हुए कि कोई देख तो नहीं रहा, उस नोट को अपनी तरफ खिसकाने लगता है। वह नोट को खिसकाकर अपने पास लाता है और फिर बड़ी चालाकी से उसे उठा लेता है। थोड़ी देर बाद, युवक और उसके साथ वाला शख्स बाहर चले जाते हैं।
यह वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो गया। कई लोगों ने वीडियो पर कमेंट्स किए। कुछ लोगों ने शक जताया कि यह चोरी दोनों युवकों ने मिलकर प्लान की थी। वहीं, कुछ यूजर्स ने कहा कि अच्छा हुआ CCTV लगा था, वरना इस चोरी का कभी पता ही नहीं चलता। वैसे भी, सोशल मीडिया पर लोग इस युवक की जमकर आलोचना कर रहे हैं। कुछ लोगों ने यह भी कहा कि उसने भगवान के लिए रखे पैसे भी नहीं छोड़े।