
राजकोट. नवरात्रि महोत्सव में देवी मां की उपासना गरबा करके भी की जाती है। गुजरात से लेकर बंगाल तक नवरात्रि उत्सव पर डांडिया और गरबा खेला जा रहा है। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें कुछ महिलाएं बुलेट-जीप और स्कूटी पर चलाकर गरवा करती हुई नजर आ रही हैं।
हाथ में तलवार पकड़ और बुलेट चलाते हुए किया गरबा
दरअसल, यह अनोखा गरबा गुजरात के राजकोट में खेला गया। जहां सबसे पहले एक महिला बुलेट चलाते हुए गरबा खेलते हुए दिखी। कुछ देर बाद वही महिला ने जीप चलाकर डांडिया खेला। देखते ही देखते कई महिलाएं बाइक और स्कूटी चलाते हुए राउंड में आ गईं और सभी ने गाड़ी चलाते हुए गरबा खेलते हुए नजर आईं। वहीं कुछ महिलाओं ने हाथ में तलवार पकड़कर हवा में उड़ाते हुए कलाबाजियां दिखाई।
नजारा अद्भुत लेकिन है खतरनाक
बता दें कि बाइक और कार पर गरबा खेलने वाले इस वीडियो को कई गुजरातियों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 30 हजार से ज्यादा लाइक्स और कमेंट्स आ चुके हैं। वहीं एक यूजर ने लिखा-यह बेहद और अद्भुत नजारा है। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा-यह बेहद खतरनाक है। महिला को ऐसा नहीं करना चाहिए था।
Other Indian State News (अन्य राज्य समाचार) - Read Latest State Hindi News (अन्य राज्य की खबरें), Regional News, Local News headlines in Hindi from all over the India.