पुलिस का ऐसा खौफ...युवक ने अपनी कनपटी पर पिस्टल रख उड़ा ली खुद की खोपड़ी, खौफनाक था वो सीन

Published : Aug 15, 2023, 07:00 PM IST
neem ka thana  news

सार

राजस्थान के नीमकाथाना जिले में एक युवक ने पुलिस के सामने खुद को गोली मारकर सुसाइड कर लिया। दरअसल, वह एक बदमाश था, जिसे पुलिस ने चारों तरफ से  घेर लिया था। उसे जब लगा कि वो अब नहीं बच पाएगा तो उसने खुद को उड़ा लिया।

सीकर (राजस्थान). नीमकाथाना जिले में एक बदमाश ने खुद को पुलिस से घिरा देख अपने आप को गोली मार ली, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक आरोपी पहाड़ियों में छिपा हुआ था। जब पुलिस की टीम ने उसे चारो तरफ से घेर लिया, तो बदमाश ने अपनी कनपटी पर पिस्टल रख फायर कर दिया। जिसे तीन थानों की पुलिस ने चारो तरफ से घेर लिया था। 

जानिए क्या है पूरा मामला

बता दें, रविवार को खेतड़ी के सहड़ गांव में दो बदमाश प्रदीप उर्फ कालू, धर्मेंद्र उर्फ मोटिया यादव ने 'एक सुनार को 30 लाख रुपए रंगदारी नहीं देने पर गोली मारी थी। वारदात के बाद दोनों फरार हो गए थे। ये दोनों दोनों बदमाश गांव के ही रहने वाले थे, जिन्हें ग्रामीणों पहचान लिया था। करीब 3 घंटे के ऑपरेशन में रात 10 बजे एक बदमाश धर्मेंद्र उर्फ मोटिया यादव पकड़ा गया लेकिन मुख्य आरोपी प्रदीप अंधेरे में पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था। पहाड़ी एरिया होने की वजह से पुलिस को भी सर्च में काफी दिक्कतें आई।

तीन थानों की पुलिस कर रही थी तलाश

वारदात के बाद एसपी श्याम सिंह ने सिंघाना, पचेरीकलां, बुहाना थानों की पुलिस को इन दोनों बदमशों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए थे। पुलिस को करीब 26 घंटे बाद, सोमवार शाम 7 बजे इन बदमाशों की लोकेशन नालपुर क्षेत्र में मिली। जिस पर तीन थानों की पुलिस फोर्स लोकेशन पर पहुंची और घेराबंदी कर सर्च किया गया। डाडा फतेहपुरा की पहाड़ियों में छिपा था प्रदीप मंगलवार दोपहर 12 बजे प्रदीप के डाडा फतेहपुरा की पहाड़ियों में होने की सूचना मिली, जिस पर पुलिस की ओर से पूरे क्षेत्र में घेराबंदी कर आरोपी की तलाश की गई तो आरोपी ने अपने आप को पुलिस से घिरा देख अपने आप को गोली मार ली और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है।

PREV

Other Indian State News (अन्य राज्य समाचार) - Read Latest State Hindi News (अन्य राज्य की खबरें), Regional News, Local News headlines in Hindi from all over the India.

Recommended Stories

बाप रे बाप: 200 रुपए में एक लीटर पेट्रोल, भारत के इस राज्य में बुरी हालत
'धुरंधर' से प्रेरित गैंगस्टर 20 साल बाद गिरफ्तार-नकली रहमान डकैत की असली कहानी सुन पुलिस भी चौंकी?