पुलिस का ऐसा खौफ...युवक ने अपनी कनपटी पर पिस्टल रख उड़ा ली खुद की खोपड़ी, खौफनाक था वो सीन

राजस्थान के नीमकाथाना जिले में एक युवक ने पुलिस के सामने खुद को गोली मारकर सुसाइड कर लिया। दरअसल, वह एक बदमाश था, जिसे पुलिस ने चारों तरफ से  घेर लिया था। उसे जब लगा कि वो अब नहीं बच पाएगा तो उसने खुद को उड़ा लिया।

सीकर (राजस्थान). नीमकाथाना जिले में एक बदमाश ने खुद को पुलिस से घिरा देख अपने आप को गोली मार ली, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक आरोपी पहाड़ियों में छिपा हुआ था। जब पुलिस की टीम ने उसे चारो तरफ से घेर लिया, तो बदमाश ने अपनी कनपटी पर पिस्टल रख फायर कर दिया। जिसे तीन थानों की पुलिस ने चारो तरफ से घेर लिया था। 

जानिए क्या है पूरा मामला

Latest Videos

बता दें, रविवार को खेतड़ी के सहड़ गांव में दो बदमाश प्रदीप उर्फ कालू, धर्मेंद्र उर्फ मोटिया यादव ने 'एक सुनार को 30 लाख रुपए रंगदारी नहीं देने पर गोली मारी थी। वारदात के बाद दोनों फरार हो गए थे। ये दोनों दोनों बदमाश गांव के ही रहने वाले थे, जिन्हें ग्रामीणों पहचान लिया था। करीब 3 घंटे के ऑपरेशन में रात 10 बजे एक बदमाश धर्मेंद्र उर्फ मोटिया यादव पकड़ा गया लेकिन मुख्य आरोपी प्रदीप अंधेरे में पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था। पहाड़ी एरिया होने की वजह से पुलिस को भी सर्च में काफी दिक्कतें आई।

तीन थानों की पुलिस कर रही थी तलाश

वारदात के बाद एसपी श्याम सिंह ने सिंघाना, पचेरीकलां, बुहाना थानों की पुलिस को इन दोनों बदमशों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए थे। पुलिस को करीब 26 घंटे बाद, सोमवार शाम 7 बजे इन बदमाशों की लोकेशन नालपुर क्षेत्र में मिली। जिस पर तीन थानों की पुलिस फोर्स लोकेशन पर पहुंची और घेराबंदी कर सर्च किया गया। डाडा फतेहपुरा की पहाड़ियों में छिपा था प्रदीप मंगलवार दोपहर 12 बजे प्रदीप के डाडा फतेहपुरा की पहाड़ियों में होने की सूचना मिली, जिस पर पुलिस की ओर से पूरे क्षेत्र में घेराबंदी कर आरोपी की तलाश की गई तो आरोपी ने अपने आप को पुलिस से घिरा देख अपने आप को गोली मार ली और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है।

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi: 'युद्ध में नहीं, बुद्ध में है भविष्य' #Shorts
महाकुंभ में साधुओं की अब तक की सबसे धांसू एंट्री, किसी फिल्म में नहीं होगी ऐसी क्लिप
LIVE: जाटों के साथ इतना अन्याय क्यों, मोदीजी? - Delhi Election 2025 | Arvind Kejriwal
शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती की भव्य पेशवाई, झलक पाने को लोग बेताब। Mahakumbh 2025
कैसे संत बन सकता है आज का युवा? पेड़ वाले बाबा ने बताया सबसे बड़ा रहस्य । Mahakumbh 2025