
नई दिल्ली। लैंड फॉर जॉब स्कैम केस में लालू परिवार की मुश्किले थमने का नाम नहीं ले रही हैं। ईडी इसी केस में बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी से पूछताछ कर रही है। गुरुवार को सुबह करीब 11:30 बजे वह दिल्ली स्थित प्रवर्तन निदेशालय के दफ्तर पहुंची। इससे पहले भी राबड़ी देवी से सीबीआई इस केस के सिलसिले में पूछताछ कर चुकी है।
सीबीआई की तरफ से दर्ज एफआईआर के आधार पर ईडी यह पूछताछ कर रही है। इससे पहले राबड़ी देवी की बेटी मीसा भारती, बेटे तेजस्वी यादव से भी ईडी ने पूछताछ की थी। बीते महीने लालू यादव के रिश्तेदारों और करीबियों के ठिकानों पर ईडी ने छापा भी मारा था। उस दौरान भारी मात्रा में नकदी जब्त करने की खबर आई थी।
आपको बता दें कि सीबीआई लैंड फॉर जॉब स्कैम केस में लालू परिवार के सदस्यों के नाम से परचेज की गई संपत्तियों का ब्योरा मांग चुकी है। लालू परिवार को साल 2004 से लेकर 2009 तक परचेज की गई संपत्तियों की डिटेल देनी होगी। उनकी बेटी और दामाद की भी संपत्तियों की डिटेल जांच एजेंसी को उपलब्ध करानी होगी।
क्या है मामला?
यह मामला साल 2004 से 2009 के बीच लालू यादव के रेल मंत्री रहने के दौरान का है। तब यूपीए सरकार थी। आरोप है कि उस समय मंत्री रहते हुए लालू यादव ने बिना विज्ञापन जारी किए रेलवे में ग्रुप—डी के पदों पर भर्तियां की और नौकरी पाए लोगों को इसके बदले जमीनें देनी पड़ीं।
Other Indian State News (अन्य राज्य समाचार) - Read Latest State Hindi News (अन्य राज्य की खबरें), Regional News, Local News headlines in Hindi from all over the India.