PM मोदी गुजरात यात्रा के बाद दिल्ली रवाना, अहमदाबाद एयरपोर्ट पर CM भूपेंद्र पटेल और राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने दी भावपूर्ण विदाई

Published : Aug 26, 2025, 05:56 PM IST
pm-modi-gujarat-visit-farewell-ahmedabad-airport-by-CM-Bhupendra-Patel

सार

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी दो दिवसीय गुजरात यात्रा पूरी की और दिल्ली रवाना हुए। अहमदाबाद एयरपोर्ट पर राज्यपाल आचार्य देवव्रत, मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल सहित केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ अधिकारियों ने उन्हें भावपूर्ण विदाई दी।

गांधीनगर, 26 अगस्त : प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी अपनी दो दिवसीय गुजरात यात्रा पूरी करने के बाद मंगलवार को दिल्ली रवाना हो गए। अहमदाबाद हवाई अड्डे पर राज्यपाल आचार्य देवव्रत और मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र पटेल ने उन्हें भावपूर्ण विदाई दी।

इस मौके पर केन्द्रीय मंत्री एवं प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री सी. आर. पाटिल, प्रोटोकॉल मंत्री श्री जगदीश विश्वकर्मा, अहमदाबाद की महापौर श्रीमती प्रतिभाबेन जैन, मुख्य सचिव श्री पंकज जोशी, पुलिस महानिदेशक श्री विकास सहाय, सामान्य प्रशासन विभाग (जीएडी) की अपर मुख्य सचिव श्रीमती सुनयना तोमर, एयर मार्शल एस. श्रीनिवास, मेजर जनरल गौरव बग्गा, शहर पुलिस आयुक्त श्री जी. एस. मलिक और मुख्य प्रोटोकॉल अधिकारी श्री ज्वलंत त्रिवेदी समेत कई वरिष्ठ अधिकारियों ने भी PM मोदी को विदाई दी।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

कौन हैं गोवा के 'बर्च बाय रोमियो लेन' का मालिक, यह क्लब किस लिए फेमस
Goa Night Club : चश्मदीद ने बताया कैसे डांस फ्लोर पर बिछीं लाशें, सिर्फ चीख रहे थे लोग