गुजरात: PM नरेंद्र मोदी समर्पित करेंगे रेलवे का सबसे बड़ा प्रोजेक्ट्स, 1400 करोड़ की ऐसे देंगे सौगात

Published : Aug 22, 2025, 03:47 PM IST
PM Narendra Modi Speech

सार

PM Gati Shakti Yojana: पीएम नरेंद्र मोदी 25 अगस्त को गुजरात जाने वाले हैं, जहां पर वो 1400 से अधिक करोड़ रुपये की रेल परियोजनाएँ शुरू करेंगे। इससे विकास और रोजगार दोनों को बढ़ावा मिलेगा। 

PM Modi Gujarat visit 2025:  प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 25 अगस्त, 2025 को गुजरात के दौरे पर रहेंगे, जहां वे 1,400 करोड़ रुपए से ज्यादा अलग-अलग रेल प्रोजेक्ट्स को लोगों के बीच रखेंगे। यह प्रोजेक्ट्स खास तौर पर उत्तर गुजरात के महेसाणा, पाटण, बनासकांठा, गांधीनगर और अहमदाबाद जिलों को लाभ पहुंचाने का काम करने वाली है। यह रेलवे प्रोजेक्ट्स क्षेत्रीय कनेक्टिविटी, औद्योगिक विकास, लॉजिस्टिक्स दक्षता और रोजगार पैदान करने में अहम भूमिका निभाएंगे।

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा रेलवे प्रोजेक्ट्स राष्ट्र को समर्पित की जाएंगे उनमें 537 करोड़ रुपए की लागत से तैयार महेसाणा–पालनपुर रेल लाइन (65 किमी) का दोहरीकरण, 347 करोड़ रुपए की लागत से कलोल–कड़ी–कटोसन रोड रेल लाइन (37 किमी) का गेज कन्वर्जन और 520 करोड़ रुपए की लागत से बेचराजी–रणुंज रेल लाइन (40 किमी) का गेज कन्वर्जन शामिल है। ये रेलवे प्रोजेक्ट्स खास तौर पर उत्तर गुजरात के महेसाणा, बनासकांठा और पाटण जिले को ब्रॉडगेज लाइन के माध्यम से सहज, सुरक्षित और निर्बाध संपर्क प्रदान करेंगी।

ये भी पढ़ें- "बड़े भाई को नहीं है खबर": अहमदाबाद के छात्र की हत्या के आरोपी की खौफनाक चैट वायरल

इससे रोजना यात्रियों, पर्यटकों और व्यवसायों के लिए आना-जाना ज्यादा सरल और तेज होगा। साथ ही, क्षेत्रीय आर्थिक को भी बढ़ावा मिलेगा। अतिरिक्त लाइन क्षमता के कारण अहमदाबाद–दिल्ली मार्ग पर तेज गति से ट्रेनों का चलना संभव हो पाएगा। इससे अधिक यात्री ट्रेनों के चलना का रास्ता साफ हो जाएगा और मालगाड़ियों की रफ्तार औ में भी उल्लेखनीय सुधार होगा। इस प्रकार यह परियोजनाएं गुजरात की आर्थिक गतिविधियों को नई ऊर्जा प्रदान करेंगी।

बेचराजी–रणुंज रेल लाइन का गेज कन्वर्जन नेशनल लॉजिस्टिक्स पॉलिसी और पीएम गति शक्ति राष्ट्रीय मास्टर प्लान फॉर मल्टीमॉडल कनेक्टिविटी के अनुरूप किया गया है। इसका उद्देश्य लॉजिस्टिक्स लागत को कम करना और गुजरात राज्य की लॉजिस्टिक्स परफॉर्मेंस इंडेक्स रैंकिंग में और बेहतर सुधार लाना है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की यह पहल उत्तर गुजरात की सामाजिक-आर्थिक प्रगति को और गति प्रदान करेगी। साथ ही, भारत के लॉजिस्टिक्स और रेलवे क्षेत्र में एक नया मानक स्थापित करेगी।

ये भी पढ़ें- Cooperative Policy 2025: गुजरात से शुरू हुआ नया सहकारी क्रांति का सफर, जानिए क्या होगा खास

इसके अलावा, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी कटोसन रोड और साबरमती के बीच यात्री ट्रेन सेवा कड़ी से और बेचराजी से कार-लोडेड मालगाड़ी सेवा का भी शुभारंभ करेंगे। कटोसन- साबरमती रोड नई ट्रेन सेवा न केवल पर्यटन और धार्मिक स्थलों तक पहुंच को आसान बनाएगी, बल्कि स्थानीय स्तर पर आर्थिक गतिविधियों को भी बढ़ावा देगी। इसी तरह, बेचराजी से शुरू होने वाली कार-लोडेड मालगाड़ी राज्य के औद्योगिक क्षेत्रों को मजबूत कनेक्टिविटी प्रदान करेगी। इससे लॉजिस्टिक्स नेटवर्क का विस्तार होगा और रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे। इन दोनों रेल सेवाओं से क्षेत्र को पर्यावरण अनुकूल, टिकाऊ और उच्चगति वाला परिवहन विकल्प उपलब्ध होगा। इससे न केवल यात्रा समय में कमी आएगी बल्कि क्षेत्रीय औद्योगिक विकास, निवेश आकर्षण और रोजगार सृजन में भी उल्लेखनीय वृद्धि होगी। ये सभी रेलवे परियोजनाएं विकसित गुजरात से विकसित भारत का मार्ग प्रशस्त करेंगी।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

IPS ईशा सिंह: कौन हैं ये ‘लेडी सिंघम’ जिन्होंने TVK की रैली में सबको हैरान कर दिया?
'दोस्त की गर्लफ्रेंड हो-मुझसे भी संबंध बनाओ', लड़की को यह SMS करने वाले यार को टुकड़ों में काटा