फैमिली होटल में चल रहा था सेक्स रैकेट, पुलिस ने रेड डाली तो खुला मामला, आरोपी गिरफ्तार

देहरादून में पुलिस ने एक होटल में छापा मारा तो सेक्स रैकेट का पर्दाफाश हुआ। पुलिस ने आरोपी होटल मालिक को गिरफ्तार किया है।

देहरादून। जिले में पुलिस ने छापेमारी कर जिस्म फरोशी के बड़े रैकेट का पर्दाफाश किया है। यहां एक होटल नें देह व्यापार का काला कारोबार चलाया जा रहा था। इस रैकेट को चलाने वाले आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। होटल से तीन पीड़ित युवतियों को रेस्क्यू कर उनके परिजनों को सौंपा गया है। आरोपी के पास से कई आपत्तिजनक वस्तुएं भी बरामद हुई हैं। होटल की आड़ आरोपी छह महीने से सेक्स रैकेट चला रहा था। 

पुलिस ने होटल में मारा छापा
पुलिस ने बताया कि जिले के रायवाला क्षेत्र में देह व्यापार चलाए जाने की शिकायत मिली थी। इस पर पुलिस ने पहले एक-दो दिन रेकी की और फिर मामला संदिग्ध लगने पर रायवाला बाजार स्थित बिष्ट होटल में छापा मारा तो वहां सेक्स रैकेट चलाया जाना पाया गया।

Latest Videos

पढ़ें शादी के बाद देह व्यापार में फंसाने की धमकी...2 लाख रंगदारी, दुल्हन ही नहीं पुलिस वाले भी​ निकले लुटेरे

कई कॉल गर्ल के नंबर भी बरामद
जिस्मफरोशी का कारोबार चलाने वाले आरोपी आनंद सिंह निवासी उदयपुर को गिरफ्तार कर लिया। युवक के मोबाइल से कई कॉल गर्ल के नंबर भी बरामद हुए हैं। आरोपी युवक का क्रिमिनल रिकॉर्ड के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है।

छह महीने से चला रहा था होटल
आरोपी युवक करीब छह महीने से इलाके में होटल चला रहा था लेकिन उसका वैरिफिकेशन नहीं कराया गया था। क्षेत्र में ऐसे कई व्यवसायी हैं जो किराए पर होटल, रेस्टोरेंट आदि चला रहे हैं, लेकिन इनका वैरिफिकेशन नहीं हुआ है। पुलिस भी इसे लेकर लापरवाही कर रही है।

ग्राहक को पहले भेजी जाती थी कॉलगर्ल की फोटो
जिले में देह व्यापार के इस गोरखधंधे को चला रही महिलाएं ग्राहक को सोशल मीडिया के जरिए पहले कॉलगर्ल की फोटो भेजती हैं। इसके बाद दाम तय होता है। कॉलगर्ल सेलेक्ट होने के बाद ग्राहक से एडवांस में पैसे लिए जाते हैं। उसके बाद कॉलगर्ल को होटल भेजा जाता है।

Share this article
click me!

Latest Videos

अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit