युवा सिख सम्मेलन में बोले पुष्कर सिंह CM धामी- देश के विकास में सिख भाइयों का बहुत बड़ा योगदान है

उत्तराखंड के रुद्रपुर में सोमवार को युवा सिख सम्मेलन का आयोजन हुआ। जिसमें उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी  समेत कई मंत्री और विधायक शामिल हुए। सीएम ने कहा-देश के विकास में सिख भाइयों का बहुत बड़ा योगदान है।

Arvind Raghuwanshi | Published : Dec 18, 2023 11:42 AM IST / Updated: Dec 18 2023, 05:16 PM IST

देहरादून, उत्तराखंड के रुद्रपुर में सोमवार को भाजपा का युवा सिख सम्मेलन का आयोजन हुआ। जिसमें उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) समेत कई मंत्री और विधायक और प्रदेश के अध्यक्ष महेंद्र भट्ट भी शामिल हुए। वहीं इसमें यूपी के कैबिनेट मंत्री बलदेव सिंह औलख, विधायक अरविंद पांडेय, प्रदेश महामंत्री खिलेंद्र चौधरी भी पहुंचे। साथ ही इस आयोजन में भारी संख्या में सिख समाज के लोग भी पहुंचे थे।

देश के विकास में सिख भाइयों का बहुत बड़ा योगदान

Latest Videos

सिख युवा सम्मेलन में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने संबोंधित करते हुए कहा युवा सिख सम्मलेन कार्यक्रम में बड़ी संख्या में मौजूद सभी साथियों का मैं हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन करता हूं। बड़ी संख्या में संपूर्ण जनपद से आप सभी यहां पधारे हैं। इस सम्मान और प्रेम के लिए दिल की गहराइयों से आप सभी का धन्यवाद। सीएम ने आगे कहा- धरती को आबाद करने में सिख समाज का बहुत बड़ा योगदान है। एक भारत श्रेष्ठ भारत ध्येय वाक्य को जीवंत करने का काम सिख परंपरा कर रही है। गुरू नानक जी और सभी देवी देवताओं के आशीर्वाद से प्रधानमंत्री जी का सेवा भाव एवं अंत्योदय का संकल्प दिनों दिन बढ़ता जा रहा है।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Ganesh Chaturthi 2024: देखें लालबागचा राजा की मंत्रमुग्ध कर देने वाली पहली झलक | LaLbaugcha Raja
Vinesh Phogat Joins Congress: आते ही विनेश फोगाट ने दिखा दिए अपने तेवर, BJP का चिट्ठा खोला
Dharmpal Singh Video Viral: 'पुलवामा क्या है' फंस गए योगी के मंत्री #Shorts
AAP LIVE : Haryana के Meham में Sunita Kejriwal जी की बदलाव जनसभा | Haryana Elections 2024
Vinesh Phogat ने छोड़ दी रेलवे की नौकरी, जानिए क्या है आगे का प्लान । Bajrang Punia