उत्तराखंड के रुद्रपुर में सोमवार को युवा सिख सम्मेलन का आयोजन हुआ। जिसमें उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत कई मंत्री और विधायक शामिल हुए। सीएम ने कहा-देश के विकास में सिख भाइयों का बहुत बड़ा योगदान है।
देहरादून, उत्तराखंड के रुद्रपुर में सोमवार को भाजपा का युवा सिख सम्मेलन का आयोजन हुआ। जिसमें उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) समेत कई मंत्री और विधायक और प्रदेश के अध्यक्ष महेंद्र भट्ट भी शामिल हुए। वहीं इसमें यूपी के कैबिनेट मंत्री बलदेव सिंह औलख, विधायक अरविंद पांडेय, प्रदेश महामंत्री खिलेंद्र चौधरी भी पहुंचे। साथ ही इस आयोजन में भारी संख्या में सिख समाज के लोग भी पहुंचे थे।
देश के विकास में सिख भाइयों का बहुत बड़ा योगदान
सिख युवा सम्मेलन में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने संबोंधित करते हुए कहा युवा सिख सम्मलेन कार्यक्रम में बड़ी संख्या में मौजूद सभी साथियों का मैं हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन करता हूं। बड़ी संख्या में संपूर्ण जनपद से आप सभी यहां पधारे हैं। इस सम्मान और प्रेम के लिए दिल की गहराइयों से आप सभी का धन्यवाद। सीएम ने आगे कहा- धरती को आबाद करने में सिख समाज का बहुत बड़ा योगदान है। एक भारत श्रेष्ठ भारत ध्येय वाक्य को जीवंत करने का काम सिख परंपरा कर रही है। गुरू नानक जी और सभी देवी देवताओं के आशीर्वाद से प्रधानमंत्री जी का सेवा भाव एवं अंत्योदय का संकल्प दिनों दिन बढ़ता जा रहा है।