
बेंगलुरु: लगातार हो रही बारिश, ओलावृष्टि और आंधी के बाद सामान्य जीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त है। बारिश के चलते कई जगहों पर ट्रैफिक जाम और अन्य समस्याएं सामने आ रही हैं। आंधी और बारिश के चलते पेड़ उखड़ गए हैं और सड़कों व घरों में पानी भी भर गया है। मौसम विभाग के अनुसार अभी आने वाले समय में तेज हवाओं के साथ में बारिश जारी रह सकती है। गरज और चमक के साथ बारिश के इस माह के अंत तक ऐसे ही रहने की उम्मीद भी है।
इन इलाकों में येलो अलर्ट किया गया था जारी
ज्ञात हो कि 29 मई को बेंगलुरु, कोलार, चिक्काबल्लापुर, कोलार और मांड्या जिलों में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया था। बताया गया था कि आने वाले समय में भारी बारिश के साथ गरज और चमक देखने को मिल सकती है। मौसम खराब होने के चलते यात्रा में व्यवधान और संभावित दुर्घटनाओं को लेकर भी चेतावनी दी गई थी। लोगों से अपील की गई थी कि वह बारिश से बचाव करें और आवश्यक होने पर घर से बाहर निकलें। वहीं बीते सप्ताह सीएम सिद्धारमैया के द्वारा सभी जिला कलेक्टरों के साथ में बैठक की गई थी और उन्हें आगामी मानसून को लेकर तैयार रहने का निर्देश भी जारी किया गया था। अधिकारियों को यह चेतावनी भी दी गई थी कि यदि उनकी लापरवाही से कोई बड़ा हादसा होता है तो सख्त एक्शन लिया जाएगा।
अधिकारियों के साथ बैठक कर दिए गए थे निर्देश
सभी जिला कलेक्टरों के साथ में वीडियो कॉन्फ्रेंस करने के साथ ही पुलिस विभाग के अधिकारियों के साथ भी बैठक की गई थी। बैठक में बताया गया था कि अप्रैल माह से ही प्री-मानसून के चलते बारिश शुरू हो गई थी। ऐसे में कई जगहों पर पेड़ों के गिरने और आपदाओं के चलते लोगों की जान गई। अधिकारियों को निर्देशित किया गया था कि राज्य में ऐसी दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सावधानी बरती जाए।
Delhi Teen Murder: हत्यारा साहिल बोला- ‘नहीं कोई पछतावा, मुझे इग्नोर कर रही थी वो’
Other Indian State News (अन्य राज्य समाचार) - Read Latest State Hindi News (अन्य राज्य की खबरें), Regional News, Local News headlines in Hindi from all over the India.