जलमग्न सड़कें, जाम और जनजीवन अस्त-व्यस्त, येलो अलर्ट के बीच बेंगलुरु में बारिश के बाद दिखा ऐसा नजारा, देखें, Video

बेंगलुरु में बारिश के बाद जनजीनव अस्त व्यस्त नजर आया। पहले ही बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया था और बैठक कर अधिकारियों को निर्देश भी दिए गए थे। बारिश में कई जगहों पर जाम की समस्या भी देखी गई।

बेंगलुरु: लगातार हो रही बारिश, ओलावृष्टि और आंधी के बाद सामान्य जीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त है। बारिश के चलते कई जगहों पर ट्रैफिक जाम और अन्य समस्याएं सामने आ रही हैं। आंधी और बारिश के चलते पेड़ उखड़ गए हैं और सड़कों व घरों में पानी भी भर गया है। मौसम विभाग के अनुसार अभी आने वाले समय में तेज हवाओं के साथ में बारिश जारी रह सकती है। गरज और चमक के साथ बारिश के इस माह के अंत तक ऐसे ही रहने की उम्मीद भी है।

इन इलाकों में येलो अलर्ट किया गया था जारी

Latest Videos

ज्ञात हो कि 29 मई को बेंगलुरु, कोलार, चिक्काबल्लापुर, कोलार और मांड्या जिलों में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया था। बताया गया था कि आने वाले समय में भारी बारिश के साथ गरज और चमक देखने को मिल सकती है। मौसम खराब होने के चलते यात्रा में व्यवधान और संभावित दुर्घटनाओं को लेकर भी चेतावनी दी गई थी। लोगों से अपील की गई थी कि वह बारिश से बचाव करें और आवश्यक होने पर घर से बाहर निकलें। वहीं बीते सप्ताह सीएम सिद्धारमैया के द्वारा सभी जिला कलेक्टरों के साथ में बैठक की गई थी और उन्हें आगामी मानसून को लेकर तैयार रहने का निर्देश भी जारी किया गया था। अधिकारियों को यह चेतावनी भी दी गई थी कि यदि उनकी लापरवाही से कोई बड़ा हादसा होता है तो सख्त एक्शन लिया जाएगा। 

 

अधिकारियों के साथ बैठक कर दिए गए थे निर्देश

सभी जिला कलेक्टरों के साथ में वीडियो कॉन्फ्रेंस करने के साथ ही पुलिस विभाग के अधिकारियों के साथ भी बैठक की गई थी। बैठक में बताया गया था कि अप्रैल माह से ही प्री-मानसून के चलते बारिश शुरू हो गई थी। ऐसे में कई जगहों पर पेड़ों के गिरने और आपदाओं के चलते लोगों की जान गई। अधिकारियों को निर्देशित किया गया था कि राज्य में ऐसी दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सावधानी बरती जाए।

Delhi Teen Murder: हत्यारा साहिल बोला- ‘नहीं कोई पछतावा, मुझे इग्नोर कर रही थी वो’

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
अब नहीं चलेगा मनमाना बुलडोजर, SC के ये 9 रूल फॉलो करना जरूरी । Supreme Court on Bulldozer Justice
Dehradun Car Accident: 13 दिन ली गई कार बनी 6 दोस्तों के लिए 'काल', सामने आया सबसे बड़ा सवाल
CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल