दिल को छू रहा सोशल मीडिया पर वायरल ये Video, भाई-बहन ने किया Rottweiler Puppy का Welcome

Published : Apr 16, 2024, 05:01 PM IST
rottweiler welcome

सार

सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक भाई बहन पिल्ले का वेलकम करते नजर आ रहे हैं। जिसे सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है। 

दिल्ली. बहन अपनी गोद में रॉटवीलर पिल्ले को पकड़े हुए है। भाई भी उसे पकड़ने में अपने दोनों हाथों से मदद कर रहा है। बच्चों की मां पिल्ले को टीका लगाकर आरती उतार रही है। इसके बाद पिल्ले को घर में छोड़ा जाता है। ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। क्योंकि भारतीय परंपरा के अनुसार घर में किसी का भी वेलकम इसी तरह किया जाता है।

जानवर पालने का बढ़ा क्रेज

आजकल घर में जानवर पालने का क्रेज बढ़ गया है। आपको हर घर में देशी विदेशी नस्ल के डॉगी देखने को मिलेंगे। हालांकि अधिकतर लोग बस डॉगी को लेकर आते हैं और उसे पालना शुरू कर देते हैं। कुछ ही दिन में वह परिवार का हिस्सा बन जाता है। ऐसे में कोई भी उसका स्वागत इस तरीके से नहीं करता है जिस तरीके से इस भारतीय परिवार ने किया है।

 

 

लाखों लोगों ने देखा वीडियो

बताया जा रहा है कि ये वीडियो इतना पसंद किया जा रहा है कि अभी तक 3 लाख 60 हजार से अधिक बार देखा जा चुका है। इसे देखकर यूजर्स सोशल मीडिया पर कमेंट्स भी कर रहे हैं।

अनुष्ठान का महत्व समझाया

ये वीडियो वायरल होने के साथ ही इस पर लोग अपनी अपनी बात रख रहे हैं। एक यूजर्स का कहना है कि भारतीय परंपरा के अनुसार घर में आए किसी भी नए व्यक्ति का इसी प्रकार स्वागत किया जाता है। एक दूसरे यूजर्स ने लिखा कि भारत में अनुष्ठान का महत्व है। इसलिए माता-पिता नहीं चाहते कि कुत्ते के साथ कोई अपशकुन उनके घर में प्रवेश करे। इसलिए वे दरवाजे पर सभी दुर्भाग्य को रोकने के लिए यह अनुष्ठान करते हैं।

 

PREV

Recommended Stories

मानवता का ये Video होश उड़ा देगा, 7 फीट के सांप को मुंह से सांस देकर किया जिंदा
Positive Story: हर जनवरी महीने की पूरी कमाई दान कर देता है ये चायवाला-आखिर क्यों और किसे?