CBI Delhi : अखिलेश यादव को अवैध खनन मामले में सीबीआई दिल्ली ने भेजा समन

समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव को सीबीआई ने एक मामले में पेश होने के लिए समन भेजा है। उन्हें 29 फरवरी को दिल्ली में सीबीआई के समक्ष पेश होना है।

subodh kumar | Published : Feb 28, 2024 9:30 AM IST / Updated: Feb 28 2024, 03:08 PM IST

दिल्ली.अखिलेश यादव को अवैध खनन मामले में सेंट्रल ब्यूरो आफ इन्वेस्टीगेशन सीबीआई ने समन भेजा है। उन्हें 29 फरवरी को दिल्ली में सीबीआई के समक्ष पेश होना है। वे एक गवाह के रूप में पेश होंगे।

29 फरवरी को पेश होना जरूरी

दरअसल जनवरी 2019 में तत्कालीन जिला मजिस्ट्रेट, खनन अधिकारी और कई के खिलाफ एफआइआर दर्ज की गई थी। कि सरकारी कर्मचारियों द्वारा हमीरपुर में अवैध खनन होने दिया गया। इस मामले में सपा प्रमुख अखिलेश यादव को सीबीआई ने नोटिस भेजा है। जिसमें कहा गया कि हमीरपुर में 2012 से 2016 के बीच हुए अवैध खनन से संबंधित मामले में पेश होना है। जिस संबंध में पूछताछ की जाएगी। सीबीआई ने अखिलेश यादव को सीआरपीसी की धारा 160 के तहत नोटिस भेजा है। जिसके तहत उन्हें सीबीआई दिल्ली में 29 फरवरी को पेश होना पड़ेगा।

Share this article
click me!