5 साल में केरल के 68 पुलिस अधिकारियों ने क्यों किया सुसाइड, बेहद शॉकिंग है वजह

केरल पुलिस (Kerala Police) ने हाल ही में एक रिपोर्ट तैयार की है जिसमें खुलासा किया गया है कि पिछले 5 सालों में केरल के 68 पुलिसकर्मियों ने आत्महत्या (Suicide) की है।

 

Kerala Police Suicide. केरल पुलिस ने एक रिपोर्ट तैयार की है जिसमें शॉकिंग खुलासा किया गया है। रिपोर्ट बताती है कि पिछले 5 वर्षों में केरल पुलिस के 68 कर्मचारियों ने आत्महत्या कर ली है। जबकि 12 पुलिसकर्मियों ने सुसाइड करने का प्रयास किया है। रिपोर्ट में जो कारण गिनाए गए हैं वह बेहद चौंकाने वाले हैं।

क्या है केरल पुलिसकर्मियों की आत्महत्या का कारण

Latest Videos

केरल पुलिस की रिपोर्ट बताती है कि पिछले 5 सालों में जिन 68 पुलिसकर्मियों ने सुसाइड किया है, उनमें से ज्यादातर पुलिसकर्मी घरेलू मामलों की वजह से तनावग्रस्त थे। इसके साथ दूसरा सबसे बड़ा कारण वर्क स्ट्रेस यानि काम करने का दबाव बताया गया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि फंड की वजह से काउंसिलिंग का काम रूक गया, जिसकी वजह से पुलिस अधिकारियों में आत्महत्या की टेंडेंसी काफी बढ़ गई है। यह रिपोर्ट पिछले साल की गई आत्महत्याओं के बाद तैयार की गई है। इसमें पुलिसकर्मियों पर बढ़ते मनोवैज्ञानिक दबाव व तनाव को आधार बनाया गया।

क्या कहती है केरल पुलिस की रिपोर्ट

केरल पुलिस द्वारा तैयार की गई रिपोर्ट में कहा गया है कि जनवरी 2019 से सितंबर 2023 तक कुल 68 पुलिसकर्मियों ने आत्महत्या की है। इनमें से 16 सीनियर पुलिस अधिकारी, 8 एसआई ग्रेड के अधिकारी, 1 एसएचओ और 32 सिविल पुलिस अधिकारी शामिल हैं। 2018 में 18 पुलिस अधिकारियों ने आत्महत्या की। 2020 में 10, 2021 में 8 पुलिस अधिकारियों ने सुसाइड कर लिया। इन आत्महत्याओं के पीछे जो कारण हैं उनमें काम से जुड़ा तनाव, बीमारी, पारिवारिक मामले और पैसे से जुड़े मामले शामिल हैं।

फंड की कमी से काउंसिलिंग बंद

केरल पुलिस के काम में लचीलापन लाने और सॉइकोलॉजिकल सपोर्ट के लिए काउंसिलिंग की प्लानिंग की गई थी लेकिन फंड की कमी के कारण यह फाइल तीन साल से निष्क्रिय पड़ी है। इसका बजट करीब 5 करोड़ रुपए का है लेकिन फंड की कमी के कारण यह योजना अधर में ही लटक गई है।

यह भी पढ़ें

Big News: बिग बॉस विजेता एल्विश यादव ने रेव पार्टी के लिए बेचा सांप का जहर, ऐसे खुला पोल

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'