दिल्ली मेट्रो के सुपरवाइजर ने पत्नी-बेटी की हत्या, फिर खुद ने लगाई फांसी...गूगल पर सर्च किया था मौत का तरीका

Published : May 17, 2023, 10:56 AM ISTUpdated : May 17, 2023, 11:25 AM IST
delhi metro supervisor kills  wife and daughter

सार

दिल्ली से रोंगटे खड़े कर देने वाली वारदात सामने आई है। यहां एक दिल्ली मेट्रो के सुपरवाइजर ने अपनी पत्नी और बेटी को चाकूओं से गोदकर मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद खुद ने भी फांसी लगा ली। मरने से पहले दोस्त को फोन पर बोला-मैंने सबको खत्म कर दिया है।

दिल्ली. देश की राजधानी से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। जहां एक दिल्ली मेट्रो के एक कर्मचारी ने अपनी पत्नी और बेटी की बेरहमी से हत्या कर दी। हैवान जब तक दोनों को चाकू मारता रहा तब तक उनकी सांसे नहीं टूट गईं। इसके बाद वह भी जिंदा नहीं रहा और फंदे पर लटक फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। इस खौफनाक वारदात अंजाम देने के बाद अपने दोस्त को फोन किया था और कहा कि मैंने अपने परिवार को जान से मार डाला है।

पत्नी-बेटी और आरोपी की मौत...लेकिन जिंदा बच गया 13 साल का बेटा

दरअसल, यह शॉकिंग घटना दिल्ली के ज्योति कॉलोनी की है। जहां मंगलवार को दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) के सुपरवाईजर सुशील कुमार ने अपनी पत्नी और बेटी की हत्या कर दी। इसके बाद खुद ने भी फांसी लागकर जान दे दी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस सुशील कुमार के घर पहुंची तो पुलिस को मृतक के घर में तीन शव मिले। जहां फर्श पर पत्नी अनुराधा (43) और 6 साल की बेटी खून से लथपथ हालत में पड़े मिले। जिनको चाकू गोदकर मारा गया था। वहीं सुशील कुमार का शव छत से लटका मिला है। बता दें कि मृतक ने पत्नी और बेटी के अलावा अपने 13 वर्षीय बेटे पर भी चाकुओं से जानलेवा हमला किया था। लेकिन वह बच गया। दिल्ली पुलिस ने बेटे को जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया है।

दिल्ली मेट्रो के कर्मचारी से कॉल कर कहा-मैंने पूरे परिवार को खत्म कर दिया

मामले की जांच कर रहे शाहदरा डीएसपी रोहित मीणा ने बताया कि पुलिस को इस घटना की जानकारी मृतक सुशील कुमार के साथ मेट्रो में काम करने वाले सहयोगी कर्मचारी ने दी थी। सहयोगी साथी ने बताया कि वह जब सुशील कुमार से मिलने उसके केबिन में पहुंचा तो वो वहां पर नहीं मिला। इसके बाद उसने सुशील को कॉल किया, तो वह फोन उठाते ही रोने लगा। कहने लगा कि मैंने अपने परिवार के सभी सदस्यों को मार डाला है। अब मैं भी मरने जा रहा हूं। इसके बाद बाद पुलिस मौके पर पहुंची। वहां पुलिस ने तीन शव बरामद किए।

मर्डर से पहले सुशील ने इंटरनेट पर सर्च किया था-फांसी कैसे लगाएं...

पुलिस की शुरूआती जांच में सामने आया है कि सुशील ने परिवार के सदस्यों क हत्या करने से पहले इंटरनेट पर सर्च किया था, फंदा कैसे बनाएं। क्योंकि जब पुलिस ने सुशील के घर में रखे कंप्यूटर को खंगाला तो उसमें 'How To Hang' सर्च यानी खुद फांसी पर लटकना सर्च किया हुआ हिस्ट्री में दिखा रहा था। यानि वह गूगल पर आत्महत्या के तरीके तलाश कर रहा था। आरोपी सुशील DMRC के ईस्ट विनोद नगर डिपो में मेंटेनेंस सुपरवाइजर के तौर पर काम करता था। फिलहाल फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी की टीमें इस घटना में सबूत जुटाने में जुटी हुई हैं। हलांकि अभी तक यह पता नहीं चला है कि सुशील ने यह खौफनाक कदम क्यों उठाया।

PREV

Recommended Stories

रीजनल AI इम्पैक्ट कॉन्फ्रेंस: गुजरात बना AI क्रांति का अग्रदूत, डिजिटल भविष्य की मजबूत नींव
जब लोग मर रहे थे तो इस तैयारी में लगे थे लूथरा ब्रदर्स, शर्मनाक है सच