Sikkim: सिक्किम मेले में दूध से भरा ट्रक खड़ी कारों से टकराई, 3 की मौत 20 घायल

सिक्किम मेले में मौजूद कई लोग गाड़ियों की चपेट में आ गए, जिसकी वजह से लोगों को काफी चोट आई। गाड़ियों की टक्कर इतनी जोरदार भी कि लोगों को भागने का भी मौका नहीं मिला।

सिक्किम। सिक्किम के रानीपूल में एक मेले में बड़ा हादसा हो गया। ये हादसा शनिवार (10 फरवरी को हुआ। हादसे में मेले के पास खड़ी तीन कारों से एक दूध का टैंकर टकरा गया। इस टक्कर की वजह से कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई और 20 लोग घायल हो गए। मेले में मौजूद कई लोग गाड़ियों की चपेट में आ गए, जिसकी वजह से लोगों को काफी चोट आई। गाड़ियों की टक्कर इतनी जोरदार भी कि लोगों को भागने का भी मौका नहीं मिला।

घटना से जुड़े सीसीटीवी फुटेज में टक्कर को साफतौर पर देखा जा सकता है, जिसमें दूध का टैंकर कार से टकरा कर मैदान के अंदर घुस गई। इस दौरान आस-पास के लोग घायलों की मदद करने के लिए दौड़ पड़े। शुरुआती जांच के दौरान पता चला कि दूध टैंकर का ब्रेक फेल हो गया था, जिसके वजह से दुर्घटना का शिकार हुआ। वहीं जिस दूध के टैंकर से टक्कर हुई थी, उसके साइड में सिक्किम मिल्क यूनियन का लेबल लगा हुआ था।

Latest Videos

घायलों को सेंट्रल रेफरल अस्पताल ले जाया गया

सिक्किम के रानीपूल के मेले में घायल हुए लोगों को दुर्घटना के तुरंत बाद सेंट्रल रेफरल अस्पताल ले जाया गया। हालांकि, अधिकारियों के मुताबिक मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है। हादसे के वक्त मेला मैदान लोगों से भरा हुआ था क्योंकि वहां तंबोला खेल चल रहा था।

ये भी पढ़ें: Uttarakhand News: CM पुष्कर सिंह धामी ने रात्रि चौपाल में स्थानीय लोगों से किया सीधा जन संवाद

Share this article
click me!

Latest Videos

'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
Sanjay Singh: 'डूब गए देश के लोगों के लगभग साढ़े 5 लाख करोड़ रुपए' #Shorts
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
Maharashtra Election: CM पद के लिए कई दावेदार, कौन बनेगा महामुकाबले के बाद 'मुख्य' किरदार