क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत की हार से टूटा दिल, चाचा-भतीजा ने सिर मुंडवाया

क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल में भारतीय टीम की हार से दुखी चाचा-भतीजे ने सिर मुंडवाकर अपनी निराशा व्यक्त की। सोशल मीडिया पर उनका वीडियो, फोटो वायरल हो गया है। 

सिलीगुड़ी। क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत की हार ने करोड़ों प्रशंसकों का दिल तोड़ दिया है। टीम इंडिया के लगातार जबरदस्त प्रदर्शन के बाद फाइनल मुकाबले तक पहुंचने के बाद मिली हार से क्रिकेट प्रेमियों में काफी निराशा है। कई फैन्स टीम इंडिया को क्रिटीसाइज भी कर रहे हैं। जबकि पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी टीम इंडिया की हार से निराश क्रिकेट प्रेमी चाचा-भतीजे सिर मुंडवा लिया।

चाचा भतीजे ने मुंडवाया सिर
भारत की क्रिकेट विश्वकप में हार के बाद सिलीगुड़ी के रहने वाले चाचा और भतीजे का वीडियो वायरल हो गया है। इसमें दोनों चाचा और भतीजे को सिर मुंडवाते दिखाया गया है। चाचा का नाम माणिक है जबकि भतीजे का नाम गोविंद है। दोनों क्रिकेट देखने के काफी फैन हैं। वर्ल्ड कप में उन्होंने हर मैच देखा और भारत की जीत के लिए दुआएं मांगी। 

Latest Videos

बाल मुंडवाने की तस्वीर वायरल
सिलीगुड़ी के पास अथारोखाई ग्राम पंचायत के पूर्वी रंगिया सीसाबाड़ी के रहने वाले चाचा माणिक और गोविंद ने टीम इंडिया के हार के बाद मुंडन करा लिया। दोनों वर्ल्ड कप न जीतने से काफी दुखी हैं। उनके बाल मुंडवाने का वीडियो भी वायरल हो गया है। वे कह रहे हैं टीम इंडिया की वर्ल्ड कप में हार से वे काफी दुखी हैं। इसलिए अपने बाल मुंडवा रहे हैं। 

पढ़ें टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में पहुंच गए पीएम मोदी, जडेजा ने शेयर की इनसाइड तस्वीर

यूपी में भी प्रशंसकों ने फोड़ दी टीवी
क्रिकेट वर्ल्ड में हार से उत्तर प्रदेश के झांसी में भी प्रशंसकों ने टीवी फोड़ दी। झांसी में एक दुकान कुछ लोग क्रिकेट देख रहे थे। वर्ल्ड कप में जैस ही ऑस्ट्रेलिया की जीत हुई तो प्रशंसकों में निराशा के साथ गुस्सा भी फूट गया। यहां एक प्रशंसक ने तो दुकान पर रखी टीवी ही उठाकर जमीन पर पटक दी। कई घरों में भी लोगों के टीवी तोड़ने के मामले सामने आए हैं।  

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025 मेला एसपी ने श्रद्धालुओं से की विनम्र अपील #shorts #mahakumbh2025
महाकुंभ 2025: फायर ब्रिगेड ने संगम तट पर की मॉक ड्रिल, आग से बचने के परखे गए इंतजाम
महाकुंभ 2025 से पहले देखें कैसा है संगम घाट का नजारा । Prayagraj Mahakumbh 2025
महाकुंभ 2025 तैयारियों के बीच क्यों पहुंच गई ATS ? #shorts #mahakumbh2025
रमेश बिधूड़ी का बयान और मीडिया के सामने फूट-फूटकर रोने लगीं आतिशी #Shorts