क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत की हार से टूटा दिल, चाचा-भतीजा ने सिर मुंडवाया

Published : Nov 20, 2023, 06:50 PM IST
world cup sorrow

सार

क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल में भारतीय टीम की हार से दुखी चाचा-भतीजे ने सिर मुंडवाकर अपनी निराशा व्यक्त की। सोशल मीडिया पर उनका वीडियो, फोटो वायरल हो गया है। 

सिलीगुड़ी। क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत की हार ने करोड़ों प्रशंसकों का दिल तोड़ दिया है। टीम इंडिया के लगातार जबरदस्त प्रदर्शन के बाद फाइनल मुकाबले तक पहुंचने के बाद मिली हार से क्रिकेट प्रेमियों में काफी निराशा है। कई फैन्स टीम इंडिया को क्रिटीसाइज भी कर रहे हैं। जबकि पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी टीम इंडिया की हार से निराश क्रिकेट प्रेमी चाचा-भतीजे सिर मुंडवा लिया।

चाचा भतीजे ने मुंडवाया सिर
भारत की क्रिकेट विश्वकप में हार के बाद सिलीगुड़ी के रहने वाले चाचा और भतीजे का वीडियो वायरल हो गया है। इसमें दोनों चाचा और भतीजे को सिर मुंडवाते दिखाया गया है। चाचा का नाम माणिक है जबकि भतीजे का नाम गोविंद है। दोनों क्रिकेट देखने के काफी फैन हैं। वर्ल्ड कप में उन्होंने हर मैच देखा और भारत की जीत के लिए दुआएं मांगी। 

बाल मुंडवाने की तस्वीर वायरल
सिलीगुड़ी के पास अथारोखाई ग्राम पंचायत के पूर्वी रंगिया सीसाबाड़ी के रहने वाले चाचा माणिक और गोविंद ने टीम इंडिया के हार के बाद मुंडन करा लिया। दोनों वर्ल्ड कप न जीतने से काफी दुखी हैं। उनके बाल मुंडवाने का वीडियो भी वायरल हो गया है। वे कह रहे हैं टीम इंडिया की वर्ल्ड कप में हार से वे काफी दुखी हैं। इसलिए अपने बाल मुंडवा रहे हैं। 

पढ़ें टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में पहुंच गए पीएम मोदी, जडेजा ने शेयर की इनसाइड तस्वीर

यूपी में भी प्रशंसकों ने फोड़ दी टीवी
क्रिकेट वर्ल्ड में हार से उत्तर प्रदेश के झांसी में भी प्रशंसकों ने टीवी फोड़ दी। झांसी में एक दुकान कुछ लोग क्रिकेट देख रहे थे। वर्ल्ड कप में जैस ही ऑस्ट्रेलिया की जीत हुई तो प्रशंसकों में निराशा के साथ गुस्सा भी फूट गया। यहां एक प्रशंसक ने तो दुकान पर रखी टीवी ही उठाकर जमीन पर पटक दी। कई घरों में भी लोगों के टीवी तोड़ने के मामले सामने आए हैं।  

PREV

Other Indian State News (अन्य राज्य समाचार) - Read Latest State Hindi News (अन्य राज्य की खबरें), Regional News, Local News headlines in Hindi from all over the India.

Recommended Stories

बाप रे बाप: 200 रुपए में एक लीटर पेट्रोल, भारत के इस राज्य में बुरी हालत
'धुरंधर' से प्रेरित गैंगस्टर 20 साल बाद गिरफ्तार-नकली रहमान डकैत की असली कहानी सुन पुलिस भी चौंकी?