AAP राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल का एक और वीडियो वायरल, जानें CM हाउस कैमरे में क्या कुछ हुआ कैद?

Published : May 18, 2024, 11:13 AM IST
 Swati Maliwal Video

सार

आम आदमी पार्टी (AAP) की महिला राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के घर पर मारपीट हुई थी।

Swati Maliwal Case: आम आदमी पार्टी (AAP) की महिला राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के घर पर मारपीट हुई थी। इस मामले में स्वाति ने आरोप लगाया है कि सीएम केजरीवाल के पीए विभव कुमार ने उसके साथ बदसलूकी की है। इसी मामले से जुड़ा एक वीडियो कल सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें मालीवाल कथित तौर पर पर्सनल सिक्योरिटी से बहस करते हुए नजर आ रही थी। इसी बीच आज एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें स्वाति मालीवाल को महिला गार्ड सीएम आवास से बाहर लेकर आ रही हैं। वीडियो में सीएम आवास के सीसीटीवी कैमरा का फुटेज है। इस दौरान दिल्ली महिला आयोग की पूर्व मुखिया मालीवाल सिक्योरिटी गार्ड का हाथ झटकती नजर आ रही हैं।

 

 

स्वाति मालीवाल ने अपने साथ हुए बर्ताव को लेकर आरोप लगाते हुए एफआईआर में कहा था कि विभव ने मुझे धक्का देकर बाहर निकाला, मेरे कपड़े फट गए, मैं चल नहीं पा रही थी क्योंकि मैं घायल हो गई थी। हालांकि, सीएम के सीसीटीवी फुटेज में उनके साथ किसी भी तरह की बदसलूकी के निशान नजर नहीं आ रहे है। फुटेज में साफ तौर पर दिख रहा है कि महिला सुरक्षा कर्मचारी उसे धीरे से ले जा रहे हैं, उसके साथ कोई पुरुष नहीं है।

ये भी पढ़ें: Swati Maliwal Case: केजरीवाल के घर में हाई वोल्टेज ड्रामा, स्वाति मालीवाल से जुड़ा वीडियो आया सामने, देखें क्या है सच्चाई?

PREV

Recommended Stories

पश्चिम बंगाल के खेल मंत्री अरूप बिस्वास का इस्तीफा, Lionel Messi इवेंट में हंगामे के बाद फैसला
हैदराबाद की जल्लाद मां : 7 साल की बच्ची को तीसरी मंजिल से फेंका, मासूम की मौत